मूलांक 5 और 9 वालों के लिए बेहद खास है आज का दिन, मिलेगा सरप्राइज,अंक ज्योतिष

0
unnamed

धर्म { गहरी खोज } : आज भाद्रपद कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि सोमवार का दिन है। द्वितीया तिथि आज सुबह 10 बजकर 34 मिनट तक रहेगी। उसके बाद तृतीया तिथि लग जाएगी। आज दोपहर 1 बजकर 1 मिनट तक शतभिषा नक्षत्र रहेगा। इसके अलावा आज दोपहर 12 बजकर 57 मिनट पर बुध मार्गी होंगे। आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।

मूलांक 1. आज आप किसी काम में माता जी की मदद करके आपको अच्छा महसूस होगा।
मूलांक 2. आज आपको वो मिलेगा जिसका आपको लम्बे समय से इंतजार था।
मूलांक 3. आज आप किसी की सहयता करेंगे और उसको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेंगे।
मूलांक 4. आज आपकी मुलाकात किसी अजनबी से होगी, जिससे मिलकर आपको ख़ुशी होगी।
मूलांक 5. आज आप वो कर दिखाएंगें जिसके लिए आपने काफी मेहनत की थी। आर्थिक पक्ष मजबूत होगा।
मूलांक 6. आज किसी समस्या का निदान होने से आपको सुकून मिलेगा आप दूसरे काम की योजना बनायेंगे।
मूलांक 7. आज आप शाम का समय अपने परिवार के साथ बिताएंगे आपको मानसिक शांति मिलेगी।
मूलांक 8. आज आपके अंदर कॉन्फिडेंस बना रहने से आप काम को समय रहते ही पूरा कर लेंगे।
मूलांक 9. आज दोस्त से सरप्राइज पाकर आपको बहुत ख़ुशी मिलेगी, आपकी दोस्ती में मधुरता बनी रहेगी।

ऐसे जान सकते हैं अपना मूलांक

उदाहरण के तौर पर अगर आपके जन्म की तारीख 02, 11, 20 और 29 है तो इस तरह आपका मूलांक 2 बनेगा। यहां जानें मूलांक निकालने का तरीका, अगर जन्म की डेट 11 तारीख है तो इसे 1 और 1 को जोड़ दीजिए (1+1) ऐसा करने पर 2 आएगा, यही आपका मूलांक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *