सीएम रेखा ने चांदनी चौक में चलाया स्वच्छता अभियान, श्रमदान करते हुए कहा- स्वच्छता को अपनी आदत बनाएं

0
G1qsQ58WcAA6ALP

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज (25 सितंबर 2025) पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर चांदनी चौक में एक खास स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया है। ‘एक दिन-एक घंटा-एक साथ श्रमदान’ कार्यक्रम के तहत उन्होंने दिगंबर जैन लाल मंदिर से गुरुद्वारा शीशगंज साहिब तक सफाई की है। इस अभियान में सैकड़ों लोग, सरकारी अधिकारी और सफाईकर्मी शामिल हुए। यह सिर्फ सफाई का काम नहीं था, बल्कि गांधी जी के स्वच्छता संदेश और दीनदयाल जी के अंत्योदय विचार को जमीन पर उतारने का संकल्प था।
त्योहारों के समय धार्मिक स्थलों की रौनक यहां और बढ़ जाती है। ऐसे समय सफाई और बेहतर रखरखाव और भी आवश्यक हो जाता है। जिस तरह हम अपने घर को स्वच्छ रखते हैं, उसी अपनत्व और जिम्मेदारी से हमें अपने बाज़ारों और सड़कों को भी स्वच्छ रखना होगा। चांदनी चौक, दिल्ली की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर, हमेशा से भीड़भाड़ और रौनक के लिए मशहूर है। त्योहारों के मौसम में यहां धार्मिक स्थलों की चमक बढ़ जाती है। सीएम रेखा गुप्ता ने खुद झाड़ू उठाकर सफाई की और लोगों को स्वच्छता की प्रेरणा दी। चांदनी चौक के सांसद प्रवीण खंडेलवाल भी इस मौके पर मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि यह अभियान स्वच्छ भारत मिशन को जन-आंदोलन बनाने की दिशा में एक कदम है। सभी ने मिलकर नारा दिया, “सेवा ही संकल्प है, श्रम ही साधना है।
सीएम रेखा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान शुरू करके पूरे देश में सेवा का दीप जलाया। दिल्ली का यह श्रमदान उसी प्रेरणा का नतीजा है। यह अभियान सिर्फ सड़कों को साफ करने तक सीमित नहीं है, बल्कि लोगों में जिम्मेदारी और अपनत्व की भावना जगाने का प्रयास है। रेखा गुप्ता ने अपील की कि हर नागरिक अपने घर की तरह अपने बाजारों और सड़कों को साफ रखे। त्योहारों के समय यह जिम्मेदारी और जरूरी हो जाती है।
इस अभियान में स्थानीय लोग, व्यापारी और स्वयंसेवी संगठन भी शामिल हुए। सभी ने मिलकर चांदनी चौक की गलियों को चमकाया। लोगों ने कचरा हटाया, फुटपाथ साफ किए और धार्मिक स्थलों के आसपास सफाई पर जोर दिया। दिल्लीवासियों ने कहा कि अगर हर कोई एक घंटा भी श्रमदान करे, तो दिल्ली देश की सबसे साफ राजधानी बन सकती है।
स्वच्छ और सुंदर दिल्ली का सपना आज दिल्ली ने मिलकर सेवा और संस्कार की सुंदर मिसाल पेश की। श्रद्धेय पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती पर “एक दिन – एक घंटा – एक साथ श्रमदान” कार्यक्रम के अंतर्गत दिगंबर जैन लाल मंदिर से गुरुद्वारा शीशगंज साहिब तक सफाई अभियान में हिस्सा लिया।
सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार स्वच्छता को आदत बनाने के लिए और अभियान चलाएगी। चांदनी चौक जैसे व्यस्त इलाकों में नियमित सफाई और बेहतर रखरखाव पर जोर दिया जाएगा। सरकार का लक्ष्य है कि दिल्ली न सिर्फ साफ-सुथरी हो, बल्कि पूरे देश के लिए प्रेरणा बने। इसके लिए नागरिकों से जागरूकता और सहयोग की अपील की गई है। स्वच्छता से न सिर्फ शहर की सुंदरता बढ़ेगी, बल्कि पर्यटन और व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा।
सीएम रेखा ने कहा कि, चांदनी चौक हमारी धरोहर है। त्योहारों के समय धार्मिक स्थलों की रौनक यहां और बढ़ जाती है। ऐसे समय सफाई और बेहतर रखरखाव और भी आवश्यक हो जाता है। जिस तरह हम अपने घर को स्वच्छ रखते हैं, उसी अपनत्व और जिम्मेदारी से हमें अपने बाज़ारों और सड़कों को भी स्वच्छ रखना होगा। आइए, स्वच्छता को अपनी आदत बनाएं और मिलकर दिल्ली को स्वच्छ और सुंदर बनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *