मुख्यमंत्री ने कनॉट प्लेस स्थित मंदिर में की भगवान गणेश की पूजा-अर्चना

0
42d512995fe79fc4eb03008870c85fc7

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज गणेश चतुर्थी के अवसर पर कनॉट प्लेस स्थित मंदिर में भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की। उन्होंने देश वासियों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने एक्स पोस्ट में कहा कि मंगलमूर्ति गणपति के अनेक रूप जीवन में बुद्धि, विवेक, सफलता और समृद्धि का वरदान देते हैं। उनकी महिमा ही ऐसी है कि जहां विनायक विराजते हैं, वहां आनंद, सौभाग्य और मंगल का वास होता है। हे गणपति बाप्पा, दिल्ली के हर घर-आंगन को अपने आशीष से आलोकित करें और सबके जीवन में नई सफलताएं, नई खुशियां भर दें। गणपति बाप्पा मोरया!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *