फेफड़ों में कैंसर होने पर शरीर में दिखने लगते हैं ये गंभीर संकेत, भूलकर भी न करें नज़रअंदाज़

0
lungs-freepik-1759256877

लाइफस्टाइल डेस्क { गहरी खोज }: दुनियाभर में कैंसर की बीमारी बड़ी तेजी से फैलती जा रही है। हर साल लाखों लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा देते हैं। कैंसर के कई प्रकार हैं और ये शरीर के अलग-अलग अंगों से जुड़े हुए हैं। ऐसा ही है फेफड़ों का कैंसर जिसे लंग कैंसर कहा जाता है। सिगरेट पीना फेफड़ों के कैंसर का सबसे बड़ा कारण है। यह 10 में से 7 से अधिक मामलों के लिए जिम्मेदार है। चलिए जानते हैं फेफड़ों का कैंसर होने पर शरीर कैसे संकेत देता है और किस तरह का लक्षण दिखते हैं?

फेफड़ों में कैंसर के लक्षण
फेफड़ों का इंफेक्शन होना: फेफड़ों में कैंसर के कुछ शुरुआत लक्षणों में बार-बार छाती में संक्रमण होता है। जैसे ब्रोंकाइटिस या निमोनिया। इसके अलावा छाती के बीच में लिम्फ नोड्स में सूजन आ सकती है। ऐसे लोग लगातार फेफड़ों से जुड़ी इन समस्याओं के कारण परेशान रहते हैं। तो इसे हल्के में न लें और अपने डॉक्टर को दिखाएं।

आवाज में बदलाव: किसी व्यक्ति की आवाज में बदलाव भी फेफड़ों में कैंसर के लक्षण हो सकते हैं। लिम्फ नोड्स से वोकल कोड भी जुड़ी रहती है। कैंसर की वजह से ये दोनों प्रभावित होते हैं जिससे आवाज में बदलाव महसूस हो सकती है।

लंबे समय तक रहने वाली खांसी: लंबे समय तक रहने वाली खांसी फेफड़ों में कैंसर का कारण हो सकता है। फेफड़ों के कैंसर होने की वजह से बिना बलगम वाली खांसी शुरू होती है। ऐसा महसूस हो सकता है कि आपको लगातार अपना गला साफ करने की ज़रूरत है। बाद में, खांसी के साथ खून या जंग के रंग का बलगम आना भी शुरू हो सकता है।

भूख कम लगना और वजन कम होना: फेफड़ों में कैंसर वाले व्यक्ति को भूख नहीं लगती, शरीर सार न्यूट्रिएंट्स का सही से अवशोषण नहीं कर पाता है और कमजोर होने लगता है। तो, इन तमाम लक्षणों को गंभीरता से लें और डॉक्टर को दिखाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *