सूर्यकुमार ने आर्म्ड फोर्स व पहलगाम पीड़ितों को दी मैच फीस

0
Suryakumar_Yadav_in_PMO_New_Delhi

PM meets the Players of T 20 World Cup winning team at 7, Lok Kalyan Marg, in New Delhi on July 04, 2024.

दुबई { गहरी खोज }: एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को मिट्टी में मिलाने का हैट्रिक लगाने वाली टीम इंडिया के कैप्टन सूर्यकुमार यादव ने एक बार और देशभक्ति की मिसाल पेश करते हुए अपनी मैच फीस सुरक्षा बलों और पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों के परिजनों को देने का फैसला किया। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने घोषणा की कि एशिया कप से मिलने वाली पूरी मैच फीस वह भारतीय सशस्त्र बलों और पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों को दान करेंगे।
भारत ने रविवार को पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर जीता । सूर्यकुमार ने मैच के बाद एक्स पर लिखा, ‘मैने इस टूर्नामेंट से अपनी पूरी मैच फीस हमारे आर्म्ड फोर्स और पहलगाम टेरर अटैक के विक्टिम्स को डोनेट करने का फैसला किया है । आप हमेशा मेरे ख्यालों में हैं । जय हिंद ।’ भारतीय खिलाड़ियों को टी20 प्रारूप में हर मैच में चार लाख रूपये मिलते हैं यानी टूर्नामेंट के सात मैचों के लिये सूर्यकुमार को 28 लाख रूपये मिलेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *