लव जिहाद : अफरोज ने समीर आर्य बनकर लूटी युवती की अस्मत

0
d1d24eec99db510b6fdc796d66980ee1

झांसी{ गहरी खोज }: उत्तर प्रदेश के झांसी में लव जिहाद का मामला सामने आया है। जहां एक मुस्लिम युवक ने हिन्दू युवती को हिन्दू बनकर अपने प्रेमजाल में फसाया। इसके बाद जब सच्चाई सामने आई तो युवती की फोटो वीडियो वायरल कर जबरन निकाह करने और जान से मारने की धमकी दी। इस पर पीड़िता ने अपनी आपबीती परिजनों को सुनाई और परिजन कोतवाली मऊरानीपुर जा पहुँचे। उक्त मामले में बजरंग दल के कार्यकर्ताओ ने भी पुलिस से कार्यवाही किये जाने की मांग की है। शिकायत करते हुए कानूनी कार्यवाही किये जाने की मांग की। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर मुकदमा दर्ज कर जाँच पड़ताल शुरू कर दी है।
मऊरानीपुर कोतवाली व कस्बा मऊरानीपुर की रहने वाली बीटीसी छात्रा को मऊरानीपुर के कादम्बली के रहने वाले मुस्लिम युवक अफरोज द्वारा हिन्दू समीर आर्य बनकर अपने प्रेमजाल में फसाया गया। युवती को हिन्दू होने का सबूत भी फोटो के माध्यम से भेजा। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला बढ़ा । और विश्वास में लेकर उसकी अस्मत लूट ली। लेकिन जब सच्चाई सामने आई तो युवती ने बातचीत बंद कर दूर रहने की बात कही। जिसके बाद आरोपी युवक द्वारा फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी देकर जबरन निकाह करने की धमकी दी। इतना ही नही आत्महत्या कर परिवार को फंसाने की भी धमकी दी। पीड़िता के परिजनों ने बताया कि उक्त आरोपी युवक आज पीड़िता के घर पहुँचा और जबरन निकाह करने ,फोटो वीडियो वायरल करने की बात करते हुए घर के सामने जहर खाकर जान देने की धमकी देने लगा। और देखते ही देखते उसने जहर की पुड़िया फाडी और मुह में डाल ली। जिसे युवती के परिजन स्वास्थ्य केंद्र लाये। वहां पता चला कि जहर खाने का ड्रामा करते हुए उक्त युवक दबाब बनाने का प्रयास कर रहा था। उसके बाद पीड़िता के परिजन मऊरानीपुर कोतवाली पहुंचे। और कोतवाली प्रभारी को प्रार्थना पत्र देकर कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग की।
बजरंग दल के जिला संयोजक रोहित कुशवाहा ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचकर पुलिस से उक्त मामले में कानूनी कार्यवाही की मांग की। हालांकि मामले में पुलिस का कोई स्पष्ट रुख नहीं दिखा। इस संबंध में सीओ मऊरानीपुर मनोज कुमार सिंह ने बताया कि युवती की मां द्वारा तहरीर देकर शिकायत की गई है। युवक व युवती के बीच फेसबुक के माध्यम से दोस्ती हुई थी। दोनों एक दूसरे के गहरे संपर्क में थे। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। विवेचना प्रचलित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *