इबहास अस्पताल का निरीक्षण कर मुख्यमंत्री ने जल्द सभी सुविधाएं देने का भरोसा दिया

0
3a52516b43b8551fc1ae4d34e08e8e18

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बुधवार को मानव व्यवहार एवं सम्बद्ध विज्ञान संस्थान (इहबास) का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां इलाज के आए मरीजों से बातचीत भी की। मुख्यमंत्री ने यहां पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि इसी वित्तीय वर्ष में इहबास अस्पताल को अत्याधुनिक मशीनें, नई बिल्डिंग, ओपीडी और आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार की नाकामी का सबसे बड़ा सबूत इहबास अस्पताल की दुर्दशा है।उन्होंने कहा कि अब दिल्लीवासियों को समय पर गुणवत्तापूर्ण इलाज और आधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी।
दिल्ली के दिलशाद गार्डन स्थित इहबास प्रमुख मानसिक स्वास्थ्य और तंत्रिका विज्ञान अनुसंधान संस्थान है। यह रोगियों के लिए उच्च-स्तरीय देखभाल, शिक्षण, प्रशिक्षण और अनुसंधान सेवाएं प्रदान करता है। यह भारत और दुनिया के अग्रणी मानसिक स्वास्थ्य संस्थानों में से एक है। इसमें रोजाना की ढाई-तीन हजार ओपीडी होती है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकार ने इतनी बड़ी संपत्ति की लगातार अनदेखी की। उन्होंने कहा कि 2012 से अब तक इहबास में नई एमआरआई और सीटी स्कैन मशीन तक उपलब्ध नहीं कराई गईं। यह लापरवाही उस पिछली सरकार की संवेदनहीनता का प्रमाण है जिसने जनता की जरूरतों को नजरअंदाज किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *