न कभी डरेगी, न थकेगी और न हारेगी आपकी मुख्यमंत्री : रेखा गुप्ता

0
d46519872f7e98a14c162e7cfd477c6c

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि वे न कभी डरेंगी, न थकेंगी और न हारेंगी। हमले के बाद पहली बार सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लेते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, “जब तक दिल्ली को उसके अधिकार नहीं मिल जाते, मैं आपके साथ संघर्ष करती रहूंगी। यही मेरा अटूट संकल्प है।” यह बातें मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को अशोक बाजार गांधी नगर में वस्त्रिका–2025 कार्यक्रम एवं गांधी नगर मार्केट की स्वर्ण जयंती समारोह में कही। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा, विधायक अरविंदर सिंह लवली, अनिल गोयल और विश्व हिंदू परिषद के दिल्ली प्रांत के अध्यक्ष कपिल खन्ना उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री ने गांधी नगर मार्केट की स्वर्ण जयंती पर बधाई देते हुए कहा कि एशिया की सबसे बड़ी रेडीमेड गारमेंट मार्केट न केवल लाखों लोगों को रोजगार उपलब्ध कराकर दिल्ली की अर्थव्यवस्था को सशक्त बना रही है, बल्कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान को भी नई ऊर्जा प्रदान कर रही है।
उन्होंने कहा कि यमुनापार का विकास हमारी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है। यहां के विकास के लिए जितना भी फंड आवश्यक होगा, दिल्ली सरकार उसे स्वीकृत करेगी। इसके साथ ही डीटीसी और इलेक्ट्रिक बसों के नए रूट्स की शुरुआत यमुनापार से होगी। यमुना की स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए पानी और सीवर लाइन, नई मल्टीलेवल पार्किंग, शौचालय तथा अन्य बुनियादी सुविधाओं के विकास का कार्य किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने गांधी नगर मार्केट को स्वदेशी की शक्ति और आत्मनिर्भर भारत की जीवंत पहचान बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *