पांच दिन से लापता चार युवकों का मिला सुराग,गोताखोरों ने राजकनाल से निकाली गाड़ी

0
aaaac4fcebeab8625d9dbd10776b03bb

सिरसा{ गहरी खोज }:जिले के डबवाली कस्बे से पांच दिन पूर्व लापता हुए चार युवकों का सुराग मिल गया है। गोताखोरों को शुक्रवार को कालातीतर और कालुआना पुल के बीच राजकनाल से एक बोलेरो गाड़ी मिली है, जिसमें एक युवक का शव बरामद हुआ। गोताखोर अन्य युवकों की तलाश में जुटे हुए हैं और गाड़ी को बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार बीती 13 जुलाई को गांव कालुआना के चार युवक रविंद्र, बलबीर, रायसिंह तथा विनोद राजस्थान के गणेशगढ़ जाने की बात कहकर घर से बोलेरो गाड़ी में निकले थे। 14 जुलाई को सभी युवकों के मोबाइल बंद मिले, जिस पर परिजनों को अनहोनी की शंका हुई। परिजनों ने अपने स्तर पर ग्रामीणों के साथ लापता युवकों की तलाश शुरू कर दी, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। इसके बाद सूचना पुलिस को दी गई।
ग्रामीणों और पुलिस ने बारीकी से जांच शुरू कर दी और जिस रास्ते से वे राजस्थान जाने की बात कहकर निकले थे, उन स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए और उनकी मोबाइल लोकेशन भी निकाली गई, जिसमें आखिरी लोकेशन कालातीतर और कालुआना के निकट राजकनाल के पास मिली। इसके बाद पुलिस, ग्रामीणों और गोताखोरों ने लोकेशन के आधार पर राजकनाल में तलाशी अभियान शुरू कर दिया। दो-तीन दिनों की तलाशी अभियान में शुक्रवार को गोताखोरों को सफलता मिली और उन्होंने राजकनाल की तलहटी में एक बोलेरो गाड़ी देखी। गाड़ी से विनोद का शव बरामद किया गया है। कार को बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है और अन्य तीन युवकों की भी तलाश जारी है। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लगी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *