फर्जी IAS का VIP ड्रामा! ‘भारत सरकार’ की स्कॉर्पियो से की लूट, एसडीएम ने पुलिस पर बनाया दबाव

0
518277863_1508506737200016_7480541037960649949_n

इटावा{ गहरी खोज } : यूपी के इटावा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां, सैफई पुलिस ने एक फर्जी आईएएस अधिकारी समेत दो को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही अवैध असलहा और भारत सरकार लिखी एक स्कॉर्पियों को कब्जे में ले लिया है। वहीं, गिरफ्तार युवकों को जेल भेजने की कार्रवाई की गई है।
लुटेरों की तलाश में जुटी पुलिस तब अचरज में पड़ गई जब इस मामले में शामली जिले में तैनात ऊन तहसील में तैनात एसडीएम अमर पांडे का फोन आना शुरू होता है जिसमें उनकी ओर से ऐसी जानकारी दी जाती है कि पुलिस ने जिस स्कॉर्पियो गाड़ी को पकड़ा है वह उनकी गाड़ी है और उनका ड्राइवर इस गाड़ी को लेकर गया था । इस गाड़ी को छोड़ने की उनकी ओर से सिफारिश की गई। लूट की वारदात में एसडीएम की एंट्री के बाद पुलिस अधिकारियों के हाथ पैर फूलना शुरू हो गए।
इस बात की जानकारी बड़े पुलिस अफसर को भी दी गई जिसके बाद से सिफारिशी एसडीएम को यह बताया गया कि आप सैफई थाने आ जाएगा तो गाड़ी छोड़ दी जाएगी। इसके बाद एसडीएम अमर पांडे अपने एक अन्य साथी के साथ सैफई थाने पहुंचे। पुलिस ने एसडीएम अमर पांडे से कई क्रम में सिलसिले बार ढंग से बातचीत की, जिसमें उनकी ओर से ऐसा बताया गया कि वह ट्रेनी आईएएस अधिकारी है, पहले 2022 के बैच में 58 नंबर पर उनका सिलेक्शन हुआ है लेकिन सैफई के सीओ राम गोपाल शर्मा ने जब ऑनलाइन जांच की तो यह बात सत्य नहीं पाई गई।
पुलिस ने सख्ती से पूछताछ शुरू की तो अमर पांडे और उसका साथी टूट गया और उसने अपनी असलियत खुला करके सामने रख दी। लूट की वारदात में शामिल कार पर भारत सरकार के साथ साथ मजिस्ट्रेट भी लिखा कर रखा गया । गाड़ी के साथ अवैध दो तमंचा और कुछ दस्तावेज भी बरामद किए है। पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और इनके खिलाफ धारा 309(4)/319(2)/336(3)/338,/340(2)/ 317(2) बीएनएस व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करके जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *