पीड़ित युवतियों का आरोप- भारत को इस्लामिक देश बनाना चाहता था छांगुर बाबा

0
26084a927fb289c246c46021a3910d74
  • धर्मांतरण में फंसी लड़कियों ने पत्रकार वार्ता कर सरकार से लगाई सुरक्षा की गुहार
    लखनऊ{ गहरी खोज }: हजारों हिंदू लड़कियों को फंसाकर धर्मांतरण कराने वाले गिरोह का मास्टरमाइंड जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा और उसकी सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन को लेकर रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अब कुछ पीड़ित युवतियों ने आरोप लगाया है कि छांगुर बाबा और उनके सहयोगी भारत को इस्लामिक देश बनाने का षडयंत्र रच रहे थे। पीड़ित युवतियों का कहना है कि उनकी घर वापसी के बाद उन्हें धमकियां मिल रही हैं। उन्हें सरकार सुरक्षा उपलब्ध कराये। सोमवार को लखनऊ में विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के जिलाध्यक्ष गोपाल राय के नेतृत्व में कुछ पीड़ित युवतियों ने पत्रकार वार्ता के दौरान आपबीती बयां की। पीड़ित युवतियों ने छांगुर और उसके सहयोगियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि उन्हें धमका, प्रेमजाल में फंसाकर, पैसों का प्रलोभन देकर उनका धर्मांतरण कराया गया। पीड़ित युवती ने पीड़ित ने मीडिया को छांगुर की काली करतूतों को बयां करते हुए बताया कि वह औरैया जिले की रहने वाली है। पिछले वर्ष की बात है, जब अपने पिता की शराब लत को छुड़ाने के परेशान थी। इसी दाैरान मेराज नाम के युवक ने अपना रूद्र शर्मा बताते कहा कि वह उसके पिता की शराब छुड़वा देगा। युवती ने बताया कि मेराज उर्फ रूद्र ने उसके परिवार को छांगुर बाबा से लखनऊ में मिलवाया। छांगुर ने उसे ताबीज देकर दुआ पढ़ी थी। इसके कुछ दिन बाद मेराज उर्फ रुद्र शर्मा उनके घर आया और कानपुर में आए झांगुर बाबा से मिलाने के लिए उसे अपने साथ ले गया। युवक उसे कानपुर न ले जाकर फतेहपुर बिन्दकी की एक मस्जिद में ले गया, जहां उसका जबरन निकाह कराया गया। तब उसे पता चला कि युवक का असली नाम रुद्र नहीं मेराज है। उसने उसे इस्लाम कबूल करवाते हुए उसका जैनब नाम रखा। उसे तीन महीने अपनी कैद में रखा और उसके साथ जबरदस्ती की। इसके बाद वह किसी तरह वह वापस अपने घर आई तो मेराज आ गया। युवती का आरोप है कि मेराज ने उससे जुड़ी फोटो और वीडियो दिखाई और कहा कि उसकी छोटी बेटी की भी शादी करवा दो। इसी बहस में लड़की के पिता ने मेराज के सिर में लोहे की रॉड मार दी, जिससे मेराज की मौत हो गई। इसके बाद उसके मां-बाप को जेल भेज दिया गया।
    युवती ने पत्रकाराें काे बताया कि अपने साथ हुई घटना को लेकर पीड़ित मेराज के खिलाफ केस दर्ज कराने गई तो औरैया पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। क्योंकि उसके पिता रियाज सपा से बिन्दकी नगरपालिका क्षेत्र में सभासद का चुनाव लड़ चुका है। उसने बताया कि जब छांगुर गैंग का खुलासा हुआ तब उसने हिंदू संगठन की मदद से अपनी बात कहने के लिए लखनऊ पहुंची। मीडिया से युवती ने बताया कि आज भी उसे धमकियां मिल रही है। माता-पिता के जेल जाने के बाद उसके भाई-बहन कई दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। वह कोर्ट केस भी लड़ रही है।
    पत्रकार वार्ता में अन्य पीड़ित युवतियों ने बताया कि छांगुर बाबा के गिरोह में शामिल लड़के पहले तो अपनी बातों या प्रेमजाल में फंसाकर उनसे शादी का प्रस्ताव रखते हैं। जब लड़किया राजी हो जाती हैं, ताे उन्हें मस्जिद में ले जाकर उनका धर्मांतरण कराते हैं। यदि कोई लड़की नहीं राजी होती है तो गंदी वीडियो व फोटो को वायरल करने की धमकी देकर उनका धर्मांतरण कराते हैं। उनका शारीरिक शोषण किया जाता है।
    पीड़ित युवतियाें ने आराेप लगाया कि हिंदू लड़कियों का धर्मांतरण कराने के लिए वहां रेट लेस्ट बनी थी। पीड़ितों का कहना है कि एजेंटों को हिन्दू धर्म के ब्राह्मण, सरदार अथवा क्षत्रिय की लड़की को इस्लाम स्वीकार कराने पर पन्द्रह से सोलह लाख रुपये मिलते थे। पिछड़ी जाति की लड़की के लिये दस से बारह लाख और अन्य जाति की लड़कियों को आठ से दस लाख रुपये मिलते थे। घर वापसी करने के बाद पीड़ित लड़कियों का कहना है कि उनको धमकियां मिल रही हैं। वे सरकार से मांग करती है कि उन्हें और उनके परिवार को सुरक्षा मुहैया करायी जाए।
    पीड़ित युवतियों ने बताया कि छांगुर बाबा का यूपी हीं नहीं बल्कि सऊदी अरब समेत कई देशों में कनेक्शन है। उसके एजेंट इन देशों में रहकर धर्मांतरण का काम करा रहे हैं। वहीं उनकी सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन उसका पति नवीन रोहरा उर् जमालुद्दीन समेत कई सहयोगी विदेश व इस्लामिक देशों यात्रा कर चुके हैं। विदेशों आने वाले पैसों का लेखा-जोखा नसरीन रखती थी। उनके 40 बैंक खातों में सौ करोड़ से अधिक का लेनदेन हुआ है। नीतू और नवीन के खातों में 32 करोड़ रुपये है। एजेंटों को चेक और कैश पैसे का भुगतान होता था।
    पत्रकार वार्ता में वीएचपी जिलाध्यक्ष गोपाल राय ने बताया कि वे सनातन को मजबूत करने के लिए लोगों की घर वापसी कराते रहेंगे। उन्हाेंने मुख्यमंत्री से मिलने की कोशिश की है, लेकिन अभी मुलाकात नहीं हो सकी है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि कुछ ऐसी घटनाएं हैं, जो थाना, तहसील पर होती हैं और गरीबों की सुनवाई नहीं होती है। औरैया की लड़की के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *