ठाणे में टेंपो से अवैध गुटखा के साथ 58लाख की सामग्री बरामद

0
4395dfa5868f6a39778a6bbc67ba6d71

मुंबई { गहरी खोज }: ठाणे पुलिस ने 30 अक्टूबर को तड़के ढाई बजे के बीच एक आयशर टेंपो क्रमांक डीडी 01 एसी 9164 से लाखों रुपए का अवैध गुटखा तंबाकूबरामद किया है।कासर बढ़ावली इस मामले में टेंपो चालक विरार पूर्व टोकरे पाड़ा अमूल डेयरी के निकट रहने वाले जगराज सिंह जसवीर सिंह को गिरफ्तार किया है।ठाणे पुलिस आयुक्तालय के पीआरओ शैलेश साल्वी ने आज बताया कि कासर बढ़ावली के सहायक पुलिस निरीक्षक राजेंद्र भालेराव जब घोड़बंदर रोड नागलाबंदर पर 30 अक्टूबर को सुबह ढाई बजे अपने सहयोगी सहायक पुलिस निरीक्षक जोगदंड, पुलिस उप निरीक्षक हांगे के साथ गस्त कर रहे थे एक संदिग्ध टेंपो की तलाशी लेने पर 120 से 130नए कपड़े की गांठे, और तंबाकू गुटखा के बैग जिनमें 16लाख 35हजार 640 रुपए के अलावा ग्यारह लाख छह हजार 613रुपए को नए कपड़े की गठानें तथा तीस लाख पचास हजार का आयशर टेंपो सहित 58लाख 12हजार 253रुपए का सामान बरामद किया है।यह कार्यवाही वागले इस्टेट पुलिस क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त प्रशांत कदम,वर्तक नगर सहायक पुलिस आयुक्त मंदार जवले तथा कासर बढ़ावली पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक निवृति कोल्हटकर के मार्ग दर्शन में की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *