पानी की टंकी पर चढ़ा ओडिशा का युवक

0
sand-1757833929

लखनऊ { गहरी खोज }: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बाजार खाला थाना क्षेत्र स्थित रेलवे कॉलोनी में शनिवार देर रात को पानी की टंकी पर एक युवक चढ़ गया। रविवार सुबह सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को टंकी से उतारकर आरपीएफ के सुपुर्द किया। बाजार खाला थाना प्रभारी बृजेश सिंह ने रविवार को बताया कि युवक की पहचान उड़ीसा के अनाथ आश्रम में रहने वाला अभिराम (18) के रूप में हुई है। उसे अपने माता-पिता और परिजन के बारे में कोई जानकारी नहीं है। युवक मंदबुद्धि प्रतीत हो रहा है। प्रारंभिक पूछताछ में उसने बताया कि वह शनिवार देर रात ट्रेन से उतरा था। नींद में होने की वजह से वह सोने के लिए जगह ढूंढ रहा था। लेकिन आसपास मंडरा रहे कुत्तों से बचने के लिए वह टंकी पर चढ़ गया। फिलहाल पुलिस ने युवक को आरपीएफ काे सुपुर्द कर उसके घर के बारे में जानकारी जुटा रही है। साथ ही साथ संबंधित टंकी की सुरक्षा में तैनात चौकीदार को हिदायत दी गई कि इस प्रकार की कोई पुनरावर्ती ना हो व टंकी की सीढ़ियों पर ताला लगाकर बन्द करने के साथ सक्रिय निगरानी करने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *