नीतीश ने बिहार के विकास के लिए एक बार फिर राजग को वोट देने की अपील

0
a0554cao_nitish-kumar_625x300_01_November_25

पटना{ गहरी खोज }: बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड के नेता नीतीश कुमार ने शनिवार को राज्य के लोगों से एक बार फिर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि ‘‘अब बिहारी होना गर्व की बात है’’ और राज्य के समग्र विकास के लिए राजग सरकार का बने रहना जरूरी है। जद(यू) की ओर से सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर साझा किए गए एक वीडियो संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार बनने के बाद से बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति में उल्लेखनीय सुधार हुआ है।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘लोग जानते हैं कि 2005 से पहले बिहार की स्थिति क्या थी। हमने सत्ता में आने के बाद सबसे पहले कानून-व्यवस्था की बहाली पर ध्यान दिया और राज्य में कानून का राज स्थापित किया। आज ‘बिहारी’ होना लोगों के लिए गर्व की बात है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मेरे बिहारवासियों, आपने मुझे 2005 से अब तक सेवा करने का अवसर दिया है। जब हमने राज्य की बागडोर संभाली थी, तब ‘बिहारी’ कहलाना अपमान की बात मानी जाती थी। तब से लेकर अब तक हमने पूरी ईमानदारी और मेहनत से आपकी सेवा की है।’’
नीतीश कुमार ने लोगों से अपील की कि वे आगामी विधानसभा चुनावों में राजग उम्मीदवारों को विजयी बनाएं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं आप सबसे आग्रह करता हूं कि इस बार भी राजग उम्मीदवारों को जीत दिलाएं। हमें, यानी राजग को, एक और मौका दीजिए। इसके बाद और भी काम होंगे, जिससे बिहार देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हो जाएगा।’’
मुख्यमंत्री ने विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर निशाना साधते हुए कहा कि 2005 में जब उन्होंने सत्ता संभाली थी, तब बिहार की स्थिति बेहद खराब थी। उन्होंने कहा, ‘‘उस समय ‘बिहारी’ कहलाना अपमान की बात थी, लेकिन हमने दिन-रात मेहनत करके राज्य का विकास किया है।’’
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, आधारभूत संरचना और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने के क्षेत्र में काफी काम किया है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने दलितों, पिछड़ों और सभी वर्गों के लोगों के लिए कार्य किया है।
नीतीश ने कहा, ‘‘पिछली सरकार ने महिलाओं के लिए कोई काम नहीं किया था। हमने महिलाओं को इतना सशक्त बना दिया है कि वे अब किसी पर निर्भर नहीं हैं और अपने परिवारों और बच्चों के लिए खुद निर्णय ले सकती हैं। हमने शुरू से ही समाज के हर वर्ग के विकास के लिए काम किया है।’’ बिहार में विधानसभा की 243 सीटों के लिये दो चरणों में मतदान छह और 11 नवंबर को होगा, जबकि मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *