मुरादाबाद में 5 वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म की घटना
मुरादाबाद { गहरी खोज }: मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां 5 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है। घटना थाना कटघर से 1 किलोमीटर दूर और चौकी से 500 मीटर दूरी पर बीच चौराहे पर एक मधुबनी मकान में हुई है। पीड़ित परिवार बरेली जनपद के सिरौली थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं, जो पिछले 5 वर्ष से अपने परिवार के साथ कंपनी में काम कर परिवार का पालन-पोषण कर रहे थे। घटना के बाद पीड़ित परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है और प्रशासन और शासन से इंसाफ की गुहार लगा रहा है।
मीडिया को जानकारी देते हुए मासूम बच्ची की मां ने बताया कि उन्हें जब जानकारी हुई जब बाहर से बच्चे हल्ला मचाते हुए आए कि उनकी बेटी की चोट लग गई है। लेकिन आसपास के लोगों ने कुछ और बताया कि जिस जगह से उठाया गया था, उस जगह पर दिन में काम चल रहा था मकान निर्माण का। उसके बाद घटना को अंजाम दिया गया।
पड़ोसियों ने मासूम नाबालिक बच्ची की चिख पुकार सुनी तो बाहर देखने लगे तो दरिंदा घटना कर फरार हो चुका था। ऐसे में मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। पुलिस का कहना है कि आसपास की लगी सीसीटीवी कैमरा को खंगाला जा रहा है और आरोपी को जल्द पुलिस की हिरासत में लेकर जेल भेजने की प्रक्रिया की जाएगी। एसएसपी सतपाल अंतिल ने भी घटना का मुआयना किया है और आसपास बनी इमारतें चारों तरफ को गए रास्ते बस्ती में चहल-पहल और इतनी बड़ी घटना अपने आप में हैरान कर देने वाली है। पुलिस के लिए भी यह चैलेंज है कि आखिरकार घटना को अंजाम देने वाला कहां फरार हो गया।
