फर्रुखाबाद में पुलिस मुठभेड़: 25 हजार के इनामी गैंगस्टर के पैर में लगी गोली

0
0aaea47ec05f82331cc7e6e11367dc4f

फर्रुखाबाद{ गहरी खोज }: जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना कम्पिल पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ के दौरान 25 हजार रुपये के इनामी गैंगस्टर को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पैर में पुलिस की गोली लगी है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी की पहचान थाना कम्पिल के सिरसा निवासी रोहित उर्फ कीड़ा पुत्र जैनेंद्र उर्फ जैना के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी पर थाना कम्पिल में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज था और वह लंबे समय से फरार चल रहा था।
गुरुवार रात एसओजी और कम्पिल पुलिस को सूचना मिली कि इनामी बदमाश क्षेत्र में देखा गया है। पुलिस ने घेराबंदी कर कार्रवाई की, जिसके दौरान आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लग गई और उसे मौके से पकड़ लिया गया। सीओ कायमगंज राजेश द्विवेदी ने बताया कि आरोपी पर पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं और वह लगातार फरार चल रहा था। घायल आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *