बेंगलुरु में बनेगा 1,000 बिस्तरों का धर्मार्थ सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, 4,000 करोड़ रुपये खर्च करेगा अजीम प्रेमजी फाउंडेशन

0
c7269c818179dd27c08e2965ec9663e4

बेंगलुरु{ गहरी खोज }: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में शीघ्र ही 1,000 बिस्तरों वाले धर्मार्थ सुपर स्पेशलिटी एवं मानव बहु-अंग प्रत्यारोपण अस्पताल का निर्माण किया जाएगा। इस परियोजना पर लगभग 4,000 करोड़ रुपये की लागत आएगी, जिसे अजीम प्रेमजी फाउंडेशन वहन करेगा। यह जानकारी मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शनिवार को विधान सौधा के बैंक्वेट हॉल में दी।
मुख्यमंत्री ने बताया कि चिकित्सा शिक्षा विभाग और अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के बीच अस्पताल के निर्माण एवं प्रबंधन को लेकर समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इसके तहत फाउंडेशन अगले पांच वर्षों में 1,000 बिस्तरों वाले धर्मार्थ सुपर स्पेशलिटी और मानव बहु-अंग प्रत्यारोपण अस्पताल के निर्माण पर लगभग 4,000 करोड़ रुपये खर्च करेगा।
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि अजीम प्रेमजी फाउंडेशन ने धर्मार्थ सुपर स्पेशलिटी अस्पतालों और मानव बहु-अंग प्रत्यारोपण अस्पतालों के निर्माण के लिए हजारों करोड़ रुपये के स्वास्थ्य संबंधी समझौते किए हैं। इस परियोजना के लिए राज्य सरकार ने बेंगलुरु स्थित राजीव गांधी छाती रोग अस्पताल परिसर में 10 एकड़ भूमि को 99 वर्षों की अवधि के लिए पट्टे पर देने पर सहमति जताई है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस महान कार्य के लिए अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की आभारी है। मुख्यमंत्री ने इसे एक उदात्त और मानवीय पहल बताते हुए कहा कि निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना अत्यंत सराहनीय कार्य है, जिससे आम जनता, विशेषकर जरूरतमंद वर्ग को बड़ा लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अनुराग बेहार ने कहा कि संगठन सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणालियों में विश्वास रखता है और इन्हें मजबूत किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य की शुरुआत आशा कार्यकर्ताओं और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से होती है। हमारा मुख्य लक्ष्य जनता को बीमार होने से बचाना होना चाहिए। उन्होंने कर्नाटक को एक सक्रिय राज्य बताते हुए कहा कि यहां अधिकारी और प्रशासन स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए समन्वय के साथ कार्य कर रहे हैं, जो सराहनीय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *