दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड और जहरीली हवा की दोहरी मार, हालात गंभीर
नोएडा{ गहरी खोज }: दिल्ली समेत पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में इस समय लोगों को कड़ाके की ठंड और गंभीर वायु प्रदूषण की दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। मौसम विभाग की ओर से जहां शीत लहर को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है, वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) भी लगातार खतरनाक स्तर पर बना हुआ है। हालात ऐसे हैं कि सांस लेना तक मुश्किल होता जा रहा है और आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।
मौसम विभाग के अनुसार 13 और 14 जनवरी को दिल्ली-एनसीआर में शीत लहर का असर पूरे दिन बना रहने की चेतावनी दी गई है। इन दिनों अधिकतम तापमान करीब 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है। नमी का स्तर भी बेहद अधिक है, जो सुबह के समय 97 से 98 प्रतिशत तक पहुंच रहा है। ठंडी हवाओं और अत्यधिक नमी के कारण ठिठुरन बढ़ गई है।
15 जनवरी को हालांकि तापमान में हल्की बढ़ोतरी के साथ न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है, लेकिन सुबह और रात के समय मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई गई है। इसी बीच वायु प्रदूषण की स्थिति बेहद चिंताजनक बनी हुई है। केंद्रीय और राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के निगरानी स्टेशनों से मिले आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआई 400 के पार पहुंच चुका है, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है। आनंद विहार में एक्यूआई 411, चांदनी चौक में 380, बवाना में 378, रोहिणी में 397, वजीरपुर में 375 और अशोक विहार में 366 दर्ज किया गया। अलिपुर में एक्यूआई 322, आर.के. पुरम में 365, विवेक विहार में 366, सोनिया विहार में 334 और शादिपुर में 309 रहा। वहीं श्री अरबिंदो मार्ग पर एक्यूआई 274 दर्ज किया गया, जो अभी भी ‘खराब’ श्रेणी में है। एनसीआर के अन्य शहरों की बात करें तो नोएडा के सेक्टर-1 में एक्यूआई 357, सेक्टर-116 में 339, सेक्टर-125 में 340 और सेक्टर-62 में 307 दर्ज किया गया। गाजियाबाद के इंदिरापुरम में एक्यूआई 324 और संजय नगर में 309 रिकॉर्ड किया गया है। विशेषज्ञों का कहना है कि लंबे समय तक इस स्तर की प्रदूषित हवा में रहने से सांस संबंधी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है, खासकर बच्चों, बुजुर्गों और पहले से बीमार लोगों के लिए।
कड़ाके की ठंड, घना कोहरा और जहरीली हवा के इस मेल ने लोगों की दिनचर्या को बुरी तरह प्रभावित किया है। डॉक्टरों की सलाह है कि अत्यधिक जरूरी न हो तो घर से बाहर निकलने से बचें, मास्क का इस्तेमाल करें और ठंड से बचाव के पूरे इंतजाम रखें। प्रशासन की ओर से भी लोगों से सावधानी बरतने और प्रदूषण नियंत्रण के नियमों का पालन करने की अपील की गई है।
