जमशेदपुर में बड़ा सर्च ऑपरेशन, अफगानी नागरिक से मिले इनपुट पर दिल्ली पुलिस और झारखंड एटीएस की संयुक्त कार्रवाई

0
WhatsApp Image 2026-01-13 at 17.20.30

रांची { गहरी खोज }: दिल्ली से गिरफ्तार किए गए एक अफगानी नागरिक से मिले इनपुट के आधार पर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में आ गई हैं। इसी सिलसिले में दिल्ली पुलिस और झारखंड एटीएस की संयुक्त टीम ने जमशेदपुर के गोलमुरी थाना क्षेत्र में देर रात एक बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया। सुरक्षा एजेंसियों की इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस की टीम अफगानी नागरिक की निशानदेही पर जमशेदपुर पहुंची और झारखंड एटीएस के सहयोग से कई संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान महत्वपूर्ण दस्तावेज, डिजिटल उपकरण और कागजात बरामद किए गए हैं।
सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली में पकड़ा गया अफगानी नागरिक लंबे समय तक जमशेदपुर में रह चुका था। उसने इस दौरान कई स्थानीय लोगों से संपर्क बनाए और एक नेटवर्क तैयार किया था। पूछताछ में उसने अपने कई मददगारों और परिचितों के नाम बताए थे, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।
एजेंसियां अब बरामद दस्तावेजों और उपकरणों की बारीकी से जांच कर रही हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि जमशेदपुर में यह नेटवर्क कितना सक्रिय था। बताया जा रहा है कि कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा सकती है फिलहाल, दिल्ली पुलिस और झारखंड एटीएस की ओर से किसी आधिकारिक बयान की पुष्टि नहीं की गई है। जांच एजेंसियां पूरे मामले में कड़ी गोपनीयता बरत रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *