कपड़ा दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक

0
bdbb060ec337cd137686276976c47113_1712466984

पश्चिमी सिंहभूम{ गहरी खोज }: जिले के चक्रधरपुर स्थित रिटायर्ड कॉलोनी में मंगलवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब बनारसी पैलेस नामक कपड़े की दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। आग की ऊंची लपटें और धुएं काे देख इलाके के लोगों ने दमकल विभाग की मदद से आग पर काबू तो पाया। लेकिन दुकान में रखे लाखों रुपये के कपड़े जलकर खाक हो गए।
घटना के समय दुकान संचालक तपन चक्रवर्ती अपनी पत्नी के साथ बाहर गए हुए थे। इसी दौरान दुकान से अचानक धुआं निकलता देख आसपास के लोगों को आग लगने की आशंका हुई, जिसके बाद शोर मचाया गया और तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई।
दुकान के पीछे बने घर में तपन चक्रवर्ती के माता-पिता मौजूद थे। आग की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया। कुछ ही देर में मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और दमकल की टीम भी पहुंची। दुकान बंद होने के कारण आग बुझाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, लेकिन लोगों और दमकलकर्मियों की संयुक्त कोशिशों से आग को फैलने से रोक लिया गया।
काफी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया, हालांकि तब तक दुकान में रखा सारा कपड़ा और अन्य सामान जलकर नष्ट हो चुका था। इस अग्निकांड में किसी तरह की जान-माल की हानि नहीं हुई है, लेकिन आर्थिक नुकसान काफी अधिक बताया जा रहा है। नुकसान का सही आकलन अभी नहीं हो सका है।
प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है, हालांकि वास्तविक कारण जांच के बाद स्पष्ट होगा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और दुकान संचालक को भी मामले की जानकारी दे दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *