टाइल्स से भरा ट्रक कोयला घाट पर चढ़ाई चढ़ते वक्त लोडिंग वाहन पर पलटा, तीन लोगों की मौत

0
32f1bbdb23c4c03800843c71a32b361f_676224530

रतलाम{ गहरी खोज }: मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में बिलपांक थाना क्षेत्र के ग्राम उंडवा में सोमवार देर रात टाइल्स से भरा एक ट्रक चढ़ाई चढ़ते समय रिवर्स हुआ और पीछे आ रहे लोडिंग वाहन पर पलट गया। इस हादसे में ट्रक के नीचे दबने से लोडिंग वाहन में सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक को हटाकर शवों को बाहर निकाला। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, झाबुआ की तरफ से टाइल्स लेकर रतलाम की तरफ आ रहा ट्रक उंडवा गांव के पास कोयला घाटी की चढ़ाई चढ़ रहा था। तभी वह असंतुलित होकर रिवर्स हो गया। इससे पीछे चल रहा छोटा लोडिंग वाहन उसकी चपेट में आ गया। ट्रक रिवर्स होकर लोडिंग वाहन पर पलट गया और दोनों वाहन सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरे। राहगीरों की सूचना पर बिलपांक थाना प्रभारी अयूब खान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। ट्रक और लोडिंग वाहन को अलग करने के लिए दो क्रेन और एक जेसीबी की मदद ली गई। करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद लोडिंग वाहन में दबे तीनों शवों को बाहर निकाला जा सका। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए एम्बुलेंस से रतलाम मेडिकल कॉलेज भेजा गया। हादसे के कारण रास्ता भी प्रभावित रहा, जिसे ट्रक हटाने के बाद चालू कराया गया।
थाना प्रभारी अयूब खान ने बताया कि संभवतः ट्रक में कोई तकनीकी खराबी आने पर वह रिवर्स हुआ और पीछे चल रहे लोडिंग वाहन पर चढ़ते हुए पलट गया। हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है। मृतकों की पहचान अब्दुल हमीद (50) पुत्र फैज मोहम्मद निवासी झाबुआ, रियाज (48) पुत्र शब्बीर अहमद निवासी सुभाष नगर रेलवे फाटक के पास (रतलाम) और जफर (52) पुत्र अब्दुल शकूर निवासी मोहन टॉकिज पिंजारवाड़ी (रतलाम) के रूप में हुई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *