धर्मशाला से गुमशुदा नाबालिग भाई-बहन को पुलिस ने 12 घंटों के भीतर ढूंढ निकाला

0
e944d7de31658ed6a445088cb48e6fd3

धर्मशाला{ गहरी खोज }: धर्मशाला पुलिस थाना के अंतर्गत पुलिस चौकी योल के तहत बीते दिन लापता हुए दो नाबालिग भाई बहन को 12 घंटे के भीतर ही ढूंढ निकाला है। गौरतलब है कि बीती रात्रि लगभग 10 बजे पुलिस चौकी योल में सूचना प्राप्त हुई कि रक्कड़ निवासी दो नाबालिग भाई-बहन प्रातः स्कूल के लिए घर से निकले थे, परंतु देर शाम तक भी घर वापस नहीं लौटे हैं। सूचना प्राप्त होते ही पुलिस थाना धर्मशाला में दर्ज किया गया तथा पुलिस चौकी योल द्वारा बच्चों की तलाश हेतु त्वरित कार्रवाई आरंभ की गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम द्वारा पूरी रात सघन तलाशी अभियान चलाया गया। बच्चों के स्कूल, उनके घर तथा आस-पास के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से गहन पूछताछ की गई। इसी क्रम में मंगलवार को प्रातः लगभग 8 बजे एक स्थानीय निवासी पवन कुमार द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि उन्होंने दोनों नाबालिग बच्चों को रक्कड़ स्थित कैफे मैड सोसाइटी के समीप देखा है। प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पंहुची और दोनों नाबालिग बच्चों को सुरक्षित ढूंढकर उनके माता-पिता के सुपुर्द किया गया। एसपी कांगड़ा अशोक रत्न ने बताया कि जिला कांगड़ा पुलिस आमजन की सुरक्षा एवं सहायता हेतु सदैव तत्पर है। आमजन से अपील है कि नशे के सौदागरों की सूचना तुरंत पुलिस को दें-आपकी पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *