निगरानी की बड़ी कार्रवाई से हड़कंप: राजस्व अधिकारी 6 हजार घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

0
492634c18ca8a2e3743fbb4880773deb

गोपालगंज{ गहरी खोज }: बिहार के गोपालगंज में भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मियों के खिलाफ निगरानी विभाग की कार्रवाई से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है। मंगलवार को निगरानी विभाग की टीम ने बरौली प्रखंड के राजस्व अधिकारी विजय कुमार सिंह को 6 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई निगरानी विभाग के युवा पुलिस उपाधीक्षक अनिरुद्ध पांडेय के नेतृत्व में की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बरौली प्रखंड में पदस्थापित राजस्व अधिकारी विजय कुमार सिंह ने एक आवेदक से दाखिल-खारिज के नाम पर 10 हजार रुपए की मांग की थी। पीड़ित द्वारा इसकी सूचना निगरानी विभाग को दी गई। शिकायत की सत्यता की जांच के बाद निगरानी विभाग ने ट्रैप की योजना बनाई। तय रणनीति के तहत मंगलवार को जैसे ही राजस्व अधिकारी ने पहली किस्त के रूप में 6 हजार रुपये लिए, टीम ने मौके पर ही उसे दबोच लिया।
निगरानी विभाग की इस कार्रवाई से प्रखंड कार्यालय सहित पूरे जिले के सरकारी दफ्तरों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। बताया जा रहा है कि ट्रैप के दौरान सभी कानूनी प्रक्रिया का पालन किया गया और घूस की राशि भी बरामद कर ली गई है। आरोपी राजस्व अधिकारी को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
निगरानी विभाग के उपाधीक्षक अनिरुद्ध पांडेय ने कार्रवाई की पुष्टि करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ विभाग की जीरो टॉलरेंस नीति है। आम जनता से जुड़े कार्यों में रिश्वतखोरी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि शिकायत मिलने पर निगरानी विभाग पूरी गंभीरता से जांच करता है और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाती है। इस घटना के बाद जिले के अन्य घूसखोर अधिकारियों और कर्मियों में भी भय का माहौल है। आम लोगों ने निगरानी विभाग की कार्रवाई का स्वागत करते हुए उम्मीद जताई है कि इस तरह की सख्ती से सरकारी कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *