प्रधानमंत्री मोदी ने अहमदाबाद में जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज की मेजबानी की

0
613220564_1679985023495723_8242940942121690210_n

अहमदाबाद{ गहरी खोज }: जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज सोमवार को अपने दो दिवसीय भारत दौरे पर गुजरात के अहमदाबाद पहुंचे। चांसलर बनने के बाद यह उनकी पहली एशिया यात्रा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने साबरमती आश्रम में उनका स्वागत किया, जहां दोनों नेताओं ने आश्रम पुनर्विकास परियोजना की समीक्षा की। साबरमती आश्रम में मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री मोदी और चांसलर मर्ज एक ही कार से साबरमती रिवरफ्रंट के लिए रवाना हुए। प्रधानमंत्री मोदी आज साबरमती रिवरफ्रंट पर अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव 2026 का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर उत्तरायण के उत्सव में दोनों नेताओं के साथ मिलकर पतंग उड़ाने की भी संभावना है। महोत्सव में देश-विदेश से आए पतंग प्रेमी हिस्सा ले रहे हैं। जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज का यह दौरा व्यापार, निवेश, रक्षा और महत्वपूर्ण तकनीकों के क्षेत्रों में भारत-जर्मनी सहयोग को और मजबूत करने के उद्देश्य से हो रहा है। दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय वार्ता भी प्रस्तावित है, जिसमें रणनीतिक साझेदारी के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा होने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *