92 कम्‍पनियों द्वारा 10 हजार 112 बच्‍चे चयनित, अन्‍य कम्‍पनियों का डाटा अभी शेष है

0
T1-120126065319105

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया वर्चुअल संबोधन सारंगपुर में भव्य युवा संगम रोजगार मेला आयोजित

राजगढ़़{ गहरी खोज } : सारंगपुर की धरती पर स्वामी विवेकानंद जी की 163वीं जयंती एवं युवा दिवस के अवसर पर भव्य युवा संगम रोजगार मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन एवं कन्या पूजन के साथ हुआ। साथ ही वीडियो काफ्रेंसिंग के माध्‍यम से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं सूक्ष्‍म लघू मध्‍यम उद्यम एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री चैतन्‍य काश्‍यप शामिल हुए। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने संबोधन में सीहोर, शाजापुर, गुना एवं आगर-मालवा के इस युवा संगम रोजगार मेले के लिए सभी को बधाई एवं प्रणाम किया। उन्होंने कहा कि मेले में 125 से अधिक कंपनियां सम्मिलित हुई हैं और 16 हजार से ज्यादा रोजगार के अवसर उपलब्ध हैं। महिलाओं की अच्छी भागीदारी रही, वहीं दिव्यांग भाई-बहनों की उपस्थिति सबसे अधिक प्रसन्नता देने वाली है, क्योंकि उन्हें सामान्य जनों से अलग कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि नौकरी केवल नियुक्ति नहीं, बल्कि एक सपना होती है। युवाओं को रोजगार पाने के साथ-साथ भविष्य में रोजगार देने वाला बनना चाहिए। यह मेला स्वावलंबन और सम्मान की दिशा में एक सशक्त प्रयास है। उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दिया गया, दिव्यांगजनों के लिए कार्यशालाएं आयोजित की गईं, विदेशों में भी रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं और महिलाओं के लिए भी अनेक प्रकार की वैकेंसी रखी गई हैं। उन्होंने कहा कि यह आयोजन विवेकानंद जयंती को सार्थक बनाता है। सीखो-कमाओ योजना के तहत 20 हजार से अधिक युवाओं को स्टाइपेंड दिया गया है। सरकार का कार्य केवल सड़क, बिजली, पानी और आधारभूत संरचना तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज को जोड़कर युवाओं के सपनों को साकार करना भी है।

मुख्यमंत्री के नेतृत्व में युवाओं को रोजगार के निरंतर अवसर – डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी

राज्‍यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में युवाओं को जोड़ने और उन्हें रोजगार देने का निरंतर कार्य किया जा रहा है। हर माता-पिता का सपना होता है कि उनका बच्चा आईएएस, आईपीएस, डॉक्टर या इंजीनियर बने और सरकार युवाओं को आगे बढ़ने के लिए अवसर दे रही है। उन्होंने कहा कि नौकरियों की संख्या सीमित होती है, फिर भी हमारी सरकार ने 1 लाख 80 हजार लोगों को रोजगार प्रदान किया है। युवाओं को हतोत्साहित न होने की सलाह देते हुए उन्होंने अपना उदाहरण साझा किया कि राजनीति में आने से पहले उन्होंने 13 साल तक मोटर वाइंडिंग का काम किया, फिर पीएससी से प्रोफेसर बने और आप सभी के विश्वास से सांसद बने।
राज्‍यसभा सांसद डॉ. सोलंकी ने कहा कि पहले इस तरह के रोजगार मेलों का आयोजन नहीं होता था। आईटीआई और कौशल विकास संस्थानों की बहुत आवश्यकता है, क्योंकि ये जीवन को चमकाने और हुनर विकसित करने का काम करते हैं। विदेश दौरे का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि बाहर मैनपावर बहुत महंगी है। यदि भारतीय युवा स्किल्ड हों तो विदेशों में भी उनकी भारी मांग है। देश और दुनिया में कुछ कर दिखाने के लिए कभी-कभी मातृभूमि छोड़कर भी जाना पड़ता है। युवा दिवस पर स्वामी विवेकानंद के विचारों का स्मरण करते हुए उन्होंने कहा कि युवाओं को तब तक चलते रहना चाहिए, जब तक मंज़िल प्राप्त न हो जाए। अंत में उन्होंने कहा कि जब कौशल होता है तभी मांग विकसित होती है और तभी अच्छा वेतन भी मिलता है।

कौशल ही सफलता की कुंजी, हतोत्साहित न हों युवा – राज्‍यमंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) श्री टेटवाल

राज्‍यमंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) कौशल विकास एवं रोजगार विभाग श्री गौतम टेटवाल ने कहा कि मेले में बड़ी-बड़ी कंपनियां शामिल हुई हैं, जिनके माध्यम से लगभग 5000 युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा तथा 20 हजार युवाओं तक पहुंच बनाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने सभी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद एवं अभिनंदन किया तथा विशेष रूप से नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले दिव्यांग भाई-बहनों का हृदय से अभिनंदन किया।
राज्‍यमंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) श्री गौतम टेटवाल ने विवेकानंद जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कपिल मुनि की तपोभूमि पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। युवाओं को जब कौशल विकास का अवसर मिलता है तो विकास के नए आयाम खुलते हैं। कौशल और हुनर को आजीविका से जोड़ना अनिवार्य है। आईटीआई व पॉलिटेक्निक जैसे कार्यक्रम स्किल डेवलपमेंट की मजबूत नींव हैं। हमारा युवा नौकरी मांगने वाला नहीं, नौकरी देने वाला बने। एक छत के नीचे कंपनियों की मौजूदगी युवाओं के लिए सुनहरे अवसर है। सरकार आपके साथ है—अपने कौशल को निखारें और नौकरी का सपना पूरा करें। कंपनियों के प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि इसी तरह स्थायी रोजगार का सृजन होता रहे। मध्यप्रदेश का युवा प्रतिभाशाली है, उन पर पूरा विश्वास है।
इस दौरान विधायक राजगढ़ श्री अमर सिंह यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और प्रदेश सरकार के राज्‍यमंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) श्री गौतम टेटवाल के मार्गदर्शन में यह प्रेरणादायक युवा संगम आयोजित किया गया है। बड़ी-बड़ी कंपनियों की भागीदारी से युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर मिल रहे हैं। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे शांतिपूर्वक फॉर्म भरें, पंजीकरण कराएं और मोबाइल नंबर अवश्य दर्ज कराएं।
विधायक खिलचीपुर श्री हजारीलाल दांगी ने कहा कि आज 5 जिलों के युवा रोजगार प्राप्त करने इस मेले में आए हैं। राज्‍यमंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) श्री गौतम टेटवाल के अथक प्रयासों से सारंगपुर की धरती पर इतना बड़ा रोजगार मेला आयोजित हुआ है। एलएंडटी जैसी कंपनियों ने बड़ी संख्या में लोगों को काम दिया है। विकास के द्वार खुले हैं और राजगढ़ जिले के लगभग 5000 युवाओं को रोजगार मिलेगा। यह मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का संकल्प और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का सपना है।
कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने कहा कि कपिलेश्वर मुनि की पावन धरती पर आज इस भव्य कार्यक्रम में राज्‍यसभा सासंद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी, आयुक्‍त रोजगार विभाग श्री गिरीश शर्मा, राज्‍यमंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) श्री गौतम टेटवाल कौशल विकास एवं रोजगार विभाग श्री गौतम टेटवाल, विधायक राजगढ़ श्री अमर सिंह यादव, विधायक खिलचीपुर श्री हजारीलाल दांगी सहित विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि, प्रेस के साथी और बड़ी संख्या में युवा उपस्थित हैं।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने इस आयोजन से प्रेरणा ली है और आगे भी रोजगार मेले आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए कंपनियों से लगातार संपर्क किया जा रहा है। कंपनियों की जो उपस्थिति का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, उससे कहीं अधिक कंपनियां यहां सम्मिलित हुई हैं और बड़ी संख्या में युवाओं का पंजीयन किया गया है। कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने बताया कि 8 कंपनियां विशेष रूप से दिव्यांग भाई-बहनों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत हैं। उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए सभी सहयोगियों, कंपनियों, जनप्रतिनिधियों और युवाओं का अभिनंदन एवं धन्यवाद किया।
सांरगपुर में आयोजित रोजगार मेले का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया, जिसमें दिव्यांगजन बच्चों सहित विभिन्न वर्गों के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मेले के दौरान योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया गया और उन्हें विभिन्न कंपनियों द्वारा ऑफर लेटर प्रदान किए गए। जिसमें दिव्‍यांगजन बच्‍चों में दीपक प्रजापति, भावेश, तुषार सिनोतिया, राजीत चौहान, हरिश मालवीय, अभिषेक मालवीय को ऑफर लेटर प्रदान कर आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास किया गया हैं।
साथ ही विभिन्न वर्गों के बच्चों जिनमें रीता गुजराती, विकास चौधरी, हरिओम चौधरी, अंजली टेलर, संदीप राव, रितेश टेलर, पुष्‍पराज लोधी, राहुल लोधी, आयुष सिंह परमार, नवीन कसेरीया, गौरव वर्मा, आदर्श, कृतिका राजपूत, भावना कुवर, साक्षी राठौर, कशिश साहू, देवराज, गोविन्‍द वर्मा, सुनिल सौंधिया, राहूल दांगी, कौरीलाल परिहार, विष्‍णु परिहार, यशवंत प्रजापति, गौविन्‍द वर्मा, सुरेश मालवीय, विकास अग्रवाल, सुनिल वर्मा, रामबाबु वर्मा, कपिल, विनय वर्मा, बालचंद, विशाल मलहौत्रा, लक्‍की पंचाल, विशाल एवं सचिन पंचाल को आत्मनिर्भर बनाने और रोजगार से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास किया गया।
वृहद युवा संगम कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित स्व-रोजगार मूलक योजनाओं के अंतर्गत प्रधानमंत्री सूक्ष्‍म उद्ययम योजना अंतर्गत अभय पाटीदार को 18 लाख रूपये, ओमप्रकाश दांगी को 15 लाख रूपये, राहुल परमार को 27 लाख 37 हजार रूपये एवं सुषमा यादव को 14 लाख 8 हजार रूपये का चेक मंच से प्रदान किया गया। इसी प्रकार जिला व्‍यापार एवं उद्योग केन्‍द्र राजगढ़ द्वारा श्री संजय पुष्‍पद को 10 लाख रूपये, श्री सत्‍यम जोशी को 7.60 लाख रूपये, श्री म‍हेन्‍द्र परिहार को 5 लाख रूपये, अंत्‍यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित द्वारा श्री संदीप कुमार को 12.8 लाख रूपये, श्रीमती रीना मालवीय को 4 लाख रूपये, श्री देवकरण जाटव को 10 लाख रूपये एवं श्री महेश कुमार भिलाला को 1.50 लाख रूपये का चैक प्रदान किया गया साथ ही मंच से 176 स्‍वयं सहायता समूहों को 5 करोड 35 लाख रूपये का चेक वितरित किया गया।

मेगा युवा संगम में प्रतिष्ठित कंपनियों के साथ एमओयू संपन्न

12 जनवरी को आयोजित मेगा युवा संगम कार्यक्रम में युवाओं को रोजगार एवं कौशल विकास से जोड़ने के उद्देश्य से प्रशासन द्वारा विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों एवं संस्थाओं के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर पर क्वेस एलायंस, टीवीएस मोटर कंपनी, बजाज ऑटो लिमिटेड (टाटा स्ट्राइव के माध्यम से), जगुआर एंड कंपनी प्रा.लि., किरण फाउंडेशन एवं इनोवेशन कॉम्स के साथ सहभागिता सुनिश्चित की गई। इन एमओयू के माध्यम से युवाओं को प्रशिक्षण, रोजगार एवं स्वरोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। प्रशासन ने सभी सहभागी कंपनियों एवं संस्थाओं के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
सारंगपुर युवा संगम ( रोजगार मेले ) मेले ने रचा इतिहास – मध्यप्रदेश में इस वित्तीय वर्ष में कुल 626 रोजगार मेले लगाये गए थे। जिसमें से 102000 युवाओं को रोजगार से जोड़ा गया था किंतु सारंगपुर रोजगार मेले में एक ही दिन में 10000 से अधिक युवाओं को रोजगार से जोड़ा गया हो पूरे प्रदेश में आज तक का इतिहास है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *