मेदिनीनगर की महिला पर्यवेक्षिका से नगद और जेवरात की ठगी, पुलिस जांच में जुटी

0
3d8cd87d31a16d39e88436125999f985_243979586

पलामू{ गहरी खोज }: बाल विकास परियोजना मेदिनीनगर शहरी क्षेत्र की पर्यवेक्षिका पुष्पा कुमारी से ठगी का मामला सामने आया है। एक अज्ञात बाबा ने महिला पर्यवेक्षिका के बेटे पर संकट बताकर शुद्धिकरण के बहाने जेवरात और नगद राशि गायब कर दी। इस संबंध में शहर थाना पुलिस को सोमवार को जानकारी दी गई है और कार्रवाई का आग्रह किया गया है। घटना रविवार शाम की है। गढ़वा के चिनिया थाना क्षेत्र के रनपुरा निवासी महिला पर्यवेक्षिका पुष्पा कुमारी पति रामरेखा साहू सुदना बैरिया इलाके में किराए पर रहती है। रविवार शाम पास के सिंगार स्टोर पर खरीदारी करने गई थी। लौटने के क्रम में एक अज्ञात बाबा मिले और डॉ कविता का पता पूछने के बहाने रोका और बाबा बागेश्वर का नाम लेकर कहा कि उसके एक मात्र बेटे पर संकट आने वाला है। बाबा ने महिला पर्यवेक्षिका को संकट टालने के लिए घर के सारे गहनों एवं नगद राशि का शुद्धिकरण कराने को कहा। महिला पर्यवेक्षक बाबा के बातों में आ गई और घर के सारे गहने और नगद लाकर दे दिया। बाबा ने पीछे मुड़कर 52 कदम चलने को कहा। चलने के क्रम में बाबा और उसकी सहयोगी उसके गहने और नगद राशि लेकर फरार हो गए। घटना के बाद से बाबा और उसके सहयोगी का कोई पता नहीं चल पा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *