खाद की कालाबाजारी के खिलाफ किसानों ने दिया धरना

0
1ab80223cc667fdea938681c7866dc05_920298709

फर्रुखाबाद{ गहरी खोज }: जनपद फर्रुखाबाद के राजेपुर क्षेत्र की सहकारी समिति में खाद वितरण को लेकर किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। खाद को निर्धारित दर से अधिक मूल्य पर बेचे जाने के आरोप में किसान यूनियन अखण्ड के बैनर तले किसानों ने सोसायटी परिसर में धरना-प्रदर्शन किया। धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व किसान यूनियन अखण्ड के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज ने किया। उन्होंने आरोप लगाया कि किसानों को मिलने वाली खाद को निर्धारित दर पर न देकर अधिक दर पर बेचा जा रहा है । इससे किसानों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ रहा है। धरना-प्रदर्शन में सजंय सिंह, केशव सक्सेना,रामौतार, दिनेश आदि किसान नेता मौजूद रहे। इस सम्बंध में जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष कुलदीप गंगवार ने कहा कि मामले की जांच में आरोप सही पाए जाने पर दोषियों के बिरुध्द कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *