ईडी की छापेमारी के विरोध में ममता बनर्जी का कदम लोकतंत्र और संघीय व्यवस्था के लिए खतरा: नीरज कुमार

0
202601103633436

पटना{ गहरी खोज }: जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता नीरज कुमार ने पश्चिम बंगाल में आईपैक कार्यालय पर ईडी की छापेमारी के विरोध में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा किए गए प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इसे देश की संघीय व्यवस्था के लिए खतरनाक करार दिया और कहा कि यह लोकतांत्रिक परंपराओं के खिलाफ है।
नीरज कुमार ने कहा कि कोलकाता में जो कुछ हुआ, वह आजाद भारत के इतिहास में पहली बार देखा जा रहा है, जब किसी संवैधानिक संस्था का इस तरह खुलेआम विरोध किया गया। उन्होंने कहा कि ईडी जैसी संवैधानिक एजेंसी के कामकाज में इस तरह का हस्तक्षेप देश की संघीय व्यवस्था के लिए अच्छा संकेत नहीं है। जदयू प्रवक्ता ने इस घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल के डीजीपी को साथ लेकर जाना और ईडी से फाइल छीनने जैसी घटनाएं लोकतंत्र को कमजोर करती हैं।
उन्होंने कहा कि इस स्थिति में ईडी को न्यायालय का दरवाजा खटखटाना पड़ा और अदालत में याचिका दाखिल करनी पड़ी। इसके बावजूद आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी रहना चिंता का विषय है। नीरज कुमार ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारों के बीच संतुलन और संवैधानिक संस्थाओं का सम्मान बनाए रखना बेहद जरूरी है। अगर इस तरह की घटनाएं बढ़ती रहीं, तो इसका सीधा असर देश के संघीय ढांचे पर पड़ेगा।
इस दौरान नीरज कुमार ने बिहार के मनेर इलाके में हुई आपराधिक घटना पर भी बयान दिया। उन्होंने बताया कि मनेर के काजी मोहल्ला में एक स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारकर लूट की घटना सामने आई है। इस घटना में व्यापारी के हाथ में गोली लगने की सूचना है। उन्होंने कहा कि पीड़ित के परिजनों ने अब तक एफआईआर दर्ज नहीं कराई है, लेकिन इसके बावजूद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है। नीरज कुमार के अनुसार, पुलिस आरोपी के काफी करीब पहुंच चुकी है और वह बहुत जल्द कानून की गिरफ्त में होगा। जदयू प्रवक्ता ने भरोसा दिलाया कि राज्य में कानून-व्यवस्था को लेकर सरकार पूरी तरह सतर्क है और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *