अश्विनी वैष्णव शनिवार को 100 रेल कर्मियों को देंगे रेल सेवा पुरस्कार, 26 रेलवे जोनों को मिलेंगी शील्ड

0
731ef04354b64a6c2871b6f70cb9b15b

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: भारतीय रेल अपने समर्पित और उत्कृष्ट सेवा देने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित करने के लिए तैयार है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव शनिवार को 100 रेल अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रतिष्ठित 70वां अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार 2025 प्रदान करेंगे। इसके अलावा विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले रेलवे जोनों को कुल 26 शील्ड प्रदान की जाएंगी।
यह सम्मान समारोह नई दिल्ली के द्वारका स्थित इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (यशोभूमि) में आयोजित होगा।
समारोह में रेल राज्य मंत्री एवं जल शक्ति मंत्री वी. सोमन्ना, रेल राज्य मंत्री एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री रवनीत सिंह, रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं सीईओ सतीश कुमार, रेलवे बोर्ड के सदस्य तथा विभिन्न रेलवे जोनों और उत्पादन इकाइयों के महाप्रबंधक भी उपस्थित रहेंगे।
इस वर्ष कुल 100 पुरस्कारार्थियों का चयन नवाचार, परिचालन दक्षता, सुरक्षा, संरक्षा, राजस्व वृद्धि, परियोजनाओं के समयबद्ध निष्पादन, खेल और अन्य विशिष्ट क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान के लिए किया गया है।
पुरस्कार पाने वालों में वे अधिकारी और कर्मचारी भी शामिल हैं, जिन्होंने महाकुंभ जैसे बड़े आयोजनों के दौरान सुरक्षित और सुचारू रेल परिचालन सुनिश्चित किया। साथ ही ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान कठिन परिस्थितियों में निर्बाध रेल सेवाएं और राहत कार्य सुनिश्चित करने वाले अधिकारी तथा दुर्गम क्षेत्रों में उन्नत बैलास्ट क्लीनिंग मशीनों के माध्यम से ट्रैक सुरक्षा और रखरखाव में सुधार लाने वाले कार्मिक भी सम्मानित होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *