पटना सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, वकीलों ने की जांच की मांग

0
202601083631292

पटना{ गहरी खोज }: पटना सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से गुरुवार को हड़कंप मच गया। धमकी भरा संदेश मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने सतर्कता बरती और एहतियात के तौर पर कोर्ट परिसर को खाली कराया गया। इस दौरान कुछ समय के लिए कोर्ट की कार्यवाही भी रोकनी पड़ी। सुरक्षा के मद्देनजर कोर्ट में मौजूद वकीलों, कर्मचारियों और आम लोगों को बाहर निकाला गया। जानकारी के अनुसार, यह धमकी ई-मेल के जरिए दी गई है।
संदेश में कोर्ट को उड़ाने की बात कही गई, जिसके बाद प्रशासन और पुलिस हरकत में आ गई। पूरे परिसर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई और जांच शुरू कर दी गई। सिविल कोर्ट के अधिवक्ता अंशुमान ने घटना पर नाराजगी जताते हुए समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि इस मामले की गंभीर जांच होनी चाहिए, ताकि लोगों को पता चल सके कि इस तरह की गंदी हरकत कौन कर रहा है।
उन्होंने कहा कि ठंड के इस मौसम में दूर-दराज से हजारों लोग अपने मामलों की सुनवाई के लिए कोर्ट आते हैं। ऐसे में जब इस तरह की घटनाएं होती हैं, तो न सिर्फ लोगों को मानसिक परेशानी होती है, बल्कि उनका आर्थिक नुकसान भी होता है। उन्होंने बताया कि मेल के माध्यम से कोर्ट को उड़ाने की धमकी मिली है, जिससे सभी वकीलों और मुवक्किलों में डर का माहौल है। एक अन्य अधिवक्ता अयान सोहेल ने कहा कि जब वे कोर्ट पहुंचे तो उन्हें जानकारी मिली कि किसी अपराधी द्वारा धमकी भरा ई-मेल कोर्ट को भेजा गया है।
उन्होंने कहा कि जब वे कोर्ट पहुंचे, तो सुरक्षा व्यवस्था के तहत सभी को बाहर निकाला जा रहा था। अधिवक्ता ने पुलिस से मांग की कि इस मामले की गहन जांच की जाए। उन्होंने कहा कि बार-बार इस तरह के धमकी भरे मेल आना बेहद गंभीर विषय है और यह पता लगाया जाना चाहिए कि आखिर ऐसी मेल क्यों भेजी जा रही हैं और इसके पीछे कौन लोग हैं। फिलहाल पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां पूरे मामले की जांच में जुटी हैं। कोर्ट परिसर की सघन तलाशी ली जा रही है और मेल भेजने वाले की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *