नागौर के पूर्व सांसद भानुप्रकाश मिर्धा का निधन

0
20260102125721_Mirdha

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: राजस्थान के नागौर सीट से पूर्व सांसद भानुप्रकाश मिर्धा का गुरुवार को जोधपुर स्थित उनके आवास पर निधन हो गया। वे पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे। उनके निधन से राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में शोक की लहर है। भानुप्रकाश मिर्धा 11वीं लोकसभा में अपने पिता, प्रख्यात नेता नाथूराम मिर्धा के देहांत के बाद हुए उपचुनाव में पहली बार भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर सांसद चुने गए थे।
उनका संसदीय कार्यकाल वर्ष 1997 से 1998 तक रहा। परिवार के अनुसार उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार को दोपहर एक बजे जोधपुर के चौपासनी रोड स्थित मिर्धा फार्म हाउस पर किया जाएगा। उनके पुत्र मनीष मिर्धा ने बताया कि शुक्रवार सुबह 11 बजे से फार्म हाउस पर पार्थिव देह अंतिम दर्शन के लिए रखी जाएगी। भानुप्रकाश मिर्धा के निधन पर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं, जनप्रतिनिधियों और समर्थकों ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *