खाद्य विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित, कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश
राजगढ़़ { गहरी खोज }: कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में खाद्य विभाग की समीक्षा की। इस अवसर पर जिला खाद्य अधिकारी श्री अजीत कुमार भी उपस्थित रहे। बैठक में कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने एमडीएम, समूह व शासकीय हॉस्टलों में पहुंचाएं जा रहे हैं राशन की बिंदुवार समीक्षा की। साथ ही जिले की 25 मुख्यमंत्री अन्नदूत योजना के अंतर्गत संचालित गाड़ियों के जीपीएस व समय पर राशन पहुंचाने की स्थिति की भी जानकारी ली।
जेएसओ सारंगपुर द्वारा बताया गया कि पचोर की एक गाड़ी समय पर राशन नहीं पहुंचाने व जीपीएस नहीं लगने पर भुगतान रोक दिया गया है। कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने निर्देशित किया कि सभी राशन गोदाम सुबह 10 बजे खुले व सभी कर्मचारी सार्थक ऐप पर उपस्थित लगाना सुनिश्चित करें। सार्थक एप्प की उपस्थिति के आधार पर ही वेतन भुगतान किया जाएगा। कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने सख्त निर्देश दिए की कोई भी आयकर दाता हितग्राही को राशन न मिले यह सुनिश्चित किया जाए। एम राशन मित्र पोर्टल से आयकर दाता हितग्राही के नाम हटाए जाएं।
