मोदी ने FIDE वर्ल्ड ब्लिट्ज चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने पर अर्जुन एरिगैसी की सराहना की

0
NGhniNTN-breaking_news-768x512

नई दिल्ली { गहरी खोज }:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को FIDE वर्ल्ड ब्लिट्ज शतरंज चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने पर भारतीय ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगैसी को बधाई दी और कहा कि उनकी यह सफलता देश के युवाओं को प्रेरित करेगी। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “शतरंज में भारत की प्रगति जारी है। दोहा में आयोजित FIDE वर्ल्ड ब्लिट्ज शतरंज चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने पर अर्जुन एरिगैसी को बधाई। हाल ही में उन्होंने FIDE रैपिड शतरंज चैंपियनशिप में भी कांस्य पदक जीता था।” उन्होंने आगे कहा, “उनका कौशल, धैर्य और जुनून अनुकरणीय है। उनकी उपलब्धियां देश के युवाओं को लगातार प्रेरित करती रहेंगी। उन्हें मेरी शुभकामनाएं।” अर्जुन एरिगैसी ने मंगलवार को दोहा में आयोजित वर्ल्ड ब्लिट्ज चैंपियनशिप में कांस्य पदक अपने नाम किया। इस उपलब्धि के साथ वह ओपन कैटेगरी में वर्ल्ड ब्लिट्ज चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले भारत के केवल दूसरे पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले यह उपलब्धि दिग्गज विश्वनाथन आनंद ने हासिल की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *