झांसी में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, सीजीएसटी अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार
70 लाख लेते रंगे हाथ पकड़े गए, कुल ₹1.5 करोड़ की मांगी गई थी रिश्वत
लखनऊ { गहरी खोज }:केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने झांसी में सेंट्रल जीएसटी (CGST) विभाग में फैले बड़े रिश्वतखोरी मामले का खुलासा किया है। CBI ने डिप्टी कमिश्नर प्रभा भंडारी सहित दो अधीक्षकों, एक वकील और एक कंपनी मालिक को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को ₹70 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। CBI के अनुसार, GST चोरी के एक मामले में संबंधित कंपनी को राहत देने के बदले कुल ₹1.5 करोड़ की रिश्वत की मांग की गई थी। शिकायत के सत्यापन के बाद CBI ने जाल बिकर यह कार्रवाई की।
गिरफ्तारी के बाद CBI ने आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी की, जिसमें करीब ₹90 लाख नकद बरामद किया गया है। मामले में अन्य दस्तावेज और सबूत भी जब्त किए गए हैं।CBI ने बताया कि सभी गिरफ्तार आरोपियों को मेडिकल जांच के बाद संबंधित न्यायालय में पेश किया जाएगा। मामले में आगे की जांच जारी है और अन्य लोगों की भूमिका की भी पड़ताल की जा रही है।
