मुख्यमंत्री से मिलकर क्षेत्र के विकास कि मांग
पिपरौली{ गहरी खोज }:पिपरौली भाजपा मंडल इकाई अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गोरखनाथ मंदिर में मुलाकात कर क्षेत्र के विकास के संबंध में लिखित रूप से ज्ञापन देकर मांग किए। जिसमें जैतपुर-बोक्टा मार्ग पर तेनुआ टोल प्लाजा पर टोल टैक्स बचाने के चक्कर में भारी वाहनों द्वारा इस सड़क का इस्तेमाल किया जाता हैं जिससे प्रायः इस मार्ग पर भयंकर जाम लगता है तथा दुर्घटनाएं होती रहती है। जिसके निदान कि सख्त आवश्यकता है तथा इसके साथ ही गीडा क्षेत्र के अडिलापार गांव में कामन इन्फ्लुएंस ट्रीटमेंट प्लांट कि स्थापना जिससे आमी नदी का इंडस्ट्रियल एरिया के प्रदुषण से बचाव हो सके। इसके साथ ही अमटौरा गांव के पोखरे के सौंदर्यीकरण तथा सरकारी नलकूप से संबंधित कुलाबा तथा नाली निर्माण के संबंध में जो मांग विगत 17 अगस्त को मुख्यमंत्री से मिलकर कि गई थी जिसका मुख्यमंत्री द्वारा आश्वासन भी दिया गया था उसके विकास के संबंध में विभाग द्वारा सिर्फ लिपापोती और खानापूर्ति कि गई जिससे क्षेत्र कि जनता को कोई फायदा नहीं हुआ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा इन मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया गया।इस अवसर पर पूर्व ग्राम प्रधान खरैला गिरिश सिंह, मानेश्वर सिंह बेलवाडाडी उपस्थित रहे।
