अमित शाह का कांग्रेस पर आरोप: बांग्लादेशी घुसपैठियों को ‘वोट बैंक’ मानती है पार्टी
बोरदुवा{ गहरी खोज }:केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह असम के लोगों, उनकी संस्कृति, जमीन और पहचान के लिए खतरा बने बांग्लादेशी घुसपैठियों को अपना ‘वोट बैंक’ मानती है। यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि केंद्र सरकार न केवल असम बल्कि पूरे देश से पड़ोसी देश से आए सभी अवैध प्रवासियों की पहचान करेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न सिर्फ असमिया लोगों की सांस्कृतिक पहचान की रक्षा सुनिश्चित की है, बल्कि राज्य के सर्वांगीण विकास पर भी विशेष ध्यान दिया है। गृह मंत्री ने नागांव जिले में वैष्णव संत श्रीमंत शंकरदेव की जन्मस्थली बटाद्रवा थान के 227 करोड़ रुपये की पुनर्विकास परियोजना का उद्घाटन भी किया। शाह ने इसे ऐतिहासिक अवसर बताते हुए कहा कि श्रीमंत शंकरदेव की जन्मभूमि को “अतिक्रमण से मुक्त” कराया गया है। उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के नेतृत्व में राज्य सरकार ने बांग्लादेशी घुसपैठियों से एक लाख बीघा से अधिक भूमि मुक्त कराई है।” गृह मंत्री ने जनसभा में कहा, “बीजेपी को और पांच साल दीजिए, हम घुसपैठियों से मुक्त असम सुनिश्चित करेंगे।”
उन्होंने दोहराया, “हम न केवल असम, बल्कि पूरे भारत से सभी बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान करेंगे।” शाह ने कहा कि श्रीमंत शंकरदेव ने ‘एक भारत’ का संदेश दिया था, जिसे आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने असम में शांति और विकास सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाए हैं, जो केवल कागजों तक सीमित नहीं, बल्कि धरातल पर दिखाई दे रहे हैं। गृह मंत्री ने बताया कि पिछले 11 वर्षों में बीजेपी सरकार ने राज्य में विभिन्न उग्रवादी संगठनों के साथ शांति समझौते किए हैं और इन समझौतों की 92 प्रतिशत शर्तों को पूरा किया जा चुका है।
