ऑस्ट्रेलियाई ओपन में नहीं खेलेंगे जैक ड्रेपर
लंदन{ गहरी खोज }: चोटिल होने के कारण विंबलडन के बाद से केवल एक टेनिस मैच खेलने वाले जैक ड्रेपर अगले महीने होने वाले साल के पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियाई ओपन में भी वापसी नहीं कर पाएंगे। विश्व रैंकिंग में दसवें स्थान पर काबिज ड्रेपर बायीं बांह की हड्डी में चोट लगने के कारण 2025 के सत्र में अधिकतर टूर्नामेंट में नहीं खेल पाए थे। ब्रिटेन के इस 24 वर्षीय खिलाड़ी ने एक्स पर लिखा, ‘‘‘दुर्भाग्य से मैंने और मेरी टीम ने इस साल ऑस्ट्रेलिया न जाने का फैसला किया है। यह बहुत मुश्किल फैसला था क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई ओपन हमारे खेल के सबसे बड़े टूर्नामेंट में से एक है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं चोट से उबरने के अंतिम चरण में हूं लेकिन मुझे इतनी जल्दी पांच सेटों के टेनिस मैच में खेलने के लिए कोर्ट पर वापसी करना इस समय समझदारी भरा फैसला नहीं लगता।’’ ड्रेपर ने अगस्त में अमेरकी ओपन के दूसरे दौर के मैच से नाम वापस ले लिया था इसके बाद वह इस सत्र में एक भी मैच नहीं खेल पाए थे। ऑस्ट्रेलियाई ओपन 18 जनवरी से मेलबर्न में खेला जाएगा।
