चोरी की मोटर साइकिल के साथ 2 अंतर्जनपदीय चोर गिरफ्तार
बस्ती { गहरी खोज }: 25/26. दिसंबर की रात्रि को ग्राम कुसौरी थाना कलवारी जनपद बस्ती से एक अपाची वाहन चोरी की सूचना पर 26 दिसंबर को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 240/2025 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया था। इसी चोरी हुई मोटर साइकिल के तलाश हेतु क्षेत्राधिकारी कलवारी संजय कुमार सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष कलवारी गजेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में 02 अन्तर्जनपदीय चोरो अभिषेक निगम पुत्र सूबेदार निगम ग्राम तिसाह थाना कलवारी, रियाज चुड़िहार पुत्र बुनियाद अली चुड़िहार ग्राम मदनपुरा थाना कप्तानगंज को चोरी की 01 अदद मोटर साइकिल के साथ, दुबौली–रामजानकी मार्ग मोड़ पर से आज शनिवार को गिरफ्तार किया गया। तत्पश्चात आवश्यक विधिक कार्यवाही किया जा रहा है।पूछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा स्वीकार किया गया कि यह अपाची मोटरसाइकिल चोरी की है, जिसे उन्होंने दिनांक 25/26.12.2025 की रात्रि को ग्राम कुसौरी थाना कलवारी जनपद बस्ती से चोरी किया था तथा बेचने के लिए जा रहे थे।
