ढोलबज्जा में शॉट सर्किट से आग, लाखों की संपत्ति का नुकसान

0
cdab367fad8e1aa2fe974926e5d975c0_1167694044

अररिया { गहरी खोज }: फारबिसगंज थाना क्षेत्र के ढोलबज्जा गांव में मध्य रात्रि शॉट सर्किट से आग लग गई, जिससे नारायण मंडल का पूरा घर जलकर राख हो गया।आगजनी में लाखों रूपये मूल्य की परिसंपत्तियों का नुकसान हुआ है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर स्थानीय ग्रामीणों के मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में सफल रहे। आगजनी में घर में रखे खाद्यान्न सहित गहना पैसा कपड़े सबकुछ जलकर स्वाहा हो गया।आगजनी का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।क्षेत्र भ्रमण के दौरान स्थानीय सांसद प्रदीप कुमार सिंह को जब आगजनी की जानकारी मिली तो वे भी मौके पर पहुंचे और फायर बिग्रेड की टीम के साथ अंचलाधिकारी और प्रशासनिक अधिकारियों से बात की।सांसद ने अधिकारियों को पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद करने का निर्देश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *