अटल जी का जीवन सेवा, सुशासन और राष्ट्रहित को समर्पित: कल्पना सोनकर

0
img-20251225-wa0023

जिले में धूमधाम से मनाया गया सुशासन दिवस; जिला पंचायत अध्यक्ष, भाजपा जिलाध्यक्ष और जिलाधिकारी ने अटल जी को दी श्रद्धांजलि
विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार राशि देकर किया गया सम्मानित

कौशाम्बी{ गहरी खोज }: जिले में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती ‘सुशासन दिवस’ के रूप में भव्यता के साथ मनाई गई। कलेक्ट्रेट स्थित उदयन सभागार में आयोजित मुख्य समारोह का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर, भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य एवं जिलाधिकारी डॉ. अमित पाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन एवं अटल जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया।समारोह को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर ने कहा कि अटल जी का व्यक्तित्व विराट था और उनका पूरा जीवन राष्ट्रहित व जनसेवा के लिए समर्पित रहा। उन्होंने कहा, “अटल जी का मानना था कि सुशासन तभी सार्थक है जब सरकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक बिना किसी भेदभाव के पहुँचे।” उन्होंने छात्रों को अटल जी की कविताओं से प्रेरणा लेकर जीवन में सकारात्मक मार्ग चुनने का आह्वान किया।अटल जी की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित निबंध, भाषण और काव्य पाठ प्रतियोगिता के विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले महामाया राजकीय महाविद्यालय के प्रियांशु यादव को 10 हजार, प्रिंस कुमार को 5 हजार एवं शिवशंकर सिंह को 2500 रुपये दिए गए। एकल काव्य पाठ: धर्मा देवी इंटर कॉलेज के छात्र गोलू कुमार को प्रथम पुरस्कार के रूप में 10 हजार रुपये, शोभा पाल को 5 हजार एवं राजनंदिनी को 2500 रुपये प्रदान किए गए। निबंध प्रतियोगिता: हिमांशु गौतम (प्रथम) को 5 हजार, अश्विनी कुमार (द्वितीय) को 3 हजार एवं सचिन (तृतीय) को 2 हजार रुपये की धनराशि प्रदान कर सम्मानित किया गया।भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वर्तमान सरकार अटल जी और चौधरी चरण सिंह जैसे महान विभूतियों के सपनों को साकार कर रही है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2047 तक भारत को एक सशक्त, शिक्षित और विकसित राष्ट्र बनाना ही महामानव अटल जी को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।जिलाधिकारी डॉ. अमित पाल एवं मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी ने सुशासन के मूल्यों पर प्रकाश डालते हुए अधिकारियों और कर्मचारियों को निष्ठापूर्वक कार्य करने की सीख दी। इस दौरान विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से सभागार में मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कमलेंद्र कुमार कुशवाहा सहित भारी संख्या में गणमान्य नागरिक, शिक्षक और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *