श्रीनगर में 1.25 लाख घरों को मिल रही निर्बाध बिजली आपूर्ति: उमर अब्दुल्ला
जम्मू { गहरी खोज }: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को कहा कि श्रीनगर के 108 क्षेत्रों में अब चौबीसों घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा चुकी है, जिससे लगभग 1.25 लाख परिवारों को लाभ मिल रहा है। मुख्यमंत्री ने कश्मीर पावर डिस्ट्रीब्यूशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (केपीडीसीएल) को श्रीनगर के 83 और क्षेत्रों को 24 घंटे बिजली आपूर्ति वाले क्षेत्रों में शामिल करने पर बधाई दी। मुख्यमंत्री कार्यालय, जम्मू-कश्मीर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, “मुख्यमंत्री ने आज केपीडीसीएल को बधाई दी है, जिसने रिवैम्प्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम (आरडीएसएस) के तहत शून्य बिजली कटौती के सफल परीक्षण के बाद श्रीनगर के 83 और क्षेत्रों को 24 घंटे बिजली आपूर्ति क्षेत्र बनाया है।”
इसके साथ ही अब श्रीनगर के कुल 108 क्षेत्रों में चौबीसों घंटे निर्बाध बिजली उपलब्ध है, जिससे शहर के लगभग 48 प्रतिशत हिस्से में रहने वाले 1.25 लाख घरों को फायदा हो रहा है, मुख्यमंत्री ने कहा। उन्होंने यह भी बताया कि अन्य जिलों में भी 24×7 बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए इसी तरह के उन्नयन कार्य जारी हैं।
केंद्र सरकार द्वारा जुलाई 2021 में शुरू की गई आरडीएसएस योजना का उद्देश्य बिजली वितरण कंपनियों की परिचालन दक्षता और वित्तीय स्थिरता को बढ़ाना, तकनीकी और वाणिज्यिक नुकसान को कम करना तथा भरोसेमंद बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करना है।
अधिकारियों के अनुसार, ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में केपीडीसीएल और अन्य एजेंसियों द्वारा लागू की जा रही इस परियोजना के तहत बुनियादी ढांचे का व्यापक उन्नयन और स्मार्ट मीटरों की स्थापना की जा रही है, जिससे बिजली हानि में कमी लाई जा सके।
