कोई भी बंगाल में बाबरी मस्जिद बनने से नहीं रोक पाएगा:हुमायूं कबीर

0
20251224185353_kbir

कोलकाता { गहरी खोज }:हुमांयू कबीर ने सीधे सीधे ममता बनर्जी को चुनौती दी कि कोई भी बंगाल में बाबरी मस्जिद बनने से नहीं रोक पाएगा। पूरे देश में हिंदुओं का खून खौल रहा था। जिस बाबर के नाम को अयोध्या से मिटाया गया। बंगाल में हुमांयू कबीर ने लगातार टीएमसी की मुश्किलें बढ़ा रखी हैं। या फिर यूं कहें कि ममता बनर्जी की जमीन हिला कर रख दी है। अब हुमांयू कबीर की तरफ से एक ऐसा बयान सामने आया है जिसे सुनकर बंगाल सीएम परेशान हैं और टीएमसी में खलबली मची हुई है। दरअसल, ये वही हुमांयू कबीर हैं जिन्होंने बीते दिनों बाबरी मस्जिद बनाने का ऐलान किया। बकायदा बाबरी मस्जिद बनाने के लिए बंगाल में उसकी नींव भी रख दी। तमाम मुसलमानों को एकट्ठा किया गया। कई मौलाना भी उनके मंच पर खड़े नजर आए। विवाद भड़का ही था तभी ममता बनर्जी ने एक्शन लेते हुए हुमांयू कबीर को पार्टी से निकाल दिया।
हुमांयू कबीर ने सीधे सीधे ममता बनर्जी को चुनौती दी कि कोई भी बंगाल में बाबरी मस्जिद बनने से नहीं रोक पाएगा। पूरे देश में हिंदुओं का खून खौल रहा था। जिस बाबर के नाम को अयोध्या से मिटाया गया। उस बाबर का नाम लेकर बंगाल में हुमांयू कबीर ने एक नई राजनीति शुरू कर दी और सबसे अहम बात है कि ये राजनीति ममता बनर्जी पर ही भारी पड़ी। जितने भी मुसलमान बाबरी के नाम पर खुश हो रहे हैं और हुमांयू कबीर के करीब जा रहे हैं। हुमांयू कबीर ने नई पार्टी का ऐलान भी कर दिया। हुमांयू कबीर ने ममता बनर्जी की मुश्किलें बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
हुमांयू कबीर ने खुलकर पीएम मोदी की तारीफ कर दी है। उन्हें बेहतर नेता बताया है। कबीर ने कहा कि मेरे पसंदीदा नेताओं में इंदिरा गांधी थीं। इसके बाद राजीव गांधी, लेकिन वर्तमान में मुझे डॉक्टर मनमोहन सिंह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुत पसंद हैं। मुझे अल्लाह पर पूरा भरोसा है… मुझे किसी तरह का कोई डर नहीं है… एक दिन तो मरना ही है। प्रधानमंत्री देश का सबसे बड़ा चेयर है और उनका इज्जत देना चाहिए। उनके साथ मेरा कोई कंपेयर नहीं होना चाहिए।हुमांयू कबीर ने जो कहा वो हैरान कर देने वाला है। एक तरफ वो बाबरी मस्जिद बनाने की बात कर न सिर्फ हिंदुओं को चुनौती दे रहे हैं। बीजेपी को निशाने पर ले रहे हैं। वहीं ममता बनर्जी की राजनीति को ध्वस्त करने का भी काम कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *