महिला सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के उद्देश्य से पुलिस द्वारा चलाया गया जागरूकता अभियान

0
img-20251224-wa0184

संत कबीर नगर { गहरी खोज }:पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगरमहिला सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के उद्देश्य से पुलिस द्वारा चलाया गया जागरूकता अभियान । पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना* के निर्देशन में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संचालित मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत महिला सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन सुनिश्चित करने व महिलाओं की सुरक्षा के प्रभावी क्रियान्वयन के उद्देश्य से जनपद के सभी थानों द्वारा महिला सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के उद्देश्य से जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया तथा ग्राम चौपाल लगाकर समस्याओं के त्वरित एवं विधिपूर्ण निस्तारण हेतु ग्रामीणों से संवाद कर किया गया जागरुक ।
इस अभियान के अंतर्गत सभी थानों की एंटीरोमियो टीमों द्वारा बाजारों, सार्वजनिक स्थलों पर जाकर बालिकाओं, महिलाओं एवं आमजन को मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत जानकारी दी गई, साथ ही महिलाओं के प्रति अपराधों की रोकथाम व उनके अधिकारों की रक्षा एवं आत्मरक्षा के उपायों के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई । कार्यक्रमों के दौरान प्रतिभागियों को महिला हेल्पलाइन 1090, आपातकालीन सेवा 112, चिकित्सा सहायता 108, बाल सहायता नंबर 1098, साइबर हेल्पलाइन 1930 तथा cybercrime.gov.in पोर्टल की जानकारी देकर इन सेवाओं के उपयोग के लिए प्रेरित किया गया । कार्यक्रम के दौरान समस्त थानों पर नियुक्त एंटी रोमियो टीम द्वारा मिशन शक्ति 5.0 अभियान के 01. थाना कोतवाली खलीलाबाद द्वारा ग्राम उमीले, इनायतपुर, ककरहवा, पचपेडवा में 02. थाना दुधारा द्वारा ABC ग्लोबल एकेडमी गौहनीया, ग्राम परसाझकरिया, दुल्हीपार में 03. महिला थाना द्वारा खलीलाबाद शहर अन्तर्गत मेंहदवाल बाईपास, समय माता मन्दिर 04. थाना धनघटा द्वारा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मझौरा में 05. थाना महुली द्वारा सोहरा इंटर कॉलेज पन्नालाल खॉन महुली में 06. थाना मेंहदावल द्वारा जगतगुरू शंकराचार्य इण्टर कॉलेज, सोनबरसा, बीमापार, बर्तनहिया में 07. थाना बखिरा द्वारा LKM इण्टर कॉलेज नंदौर में 08. थाना बेलहरकला द्वारा ग्राम सांथा गनवरिया में 09. थाना धर्मसिहंवा द्वारा ग्राम अतरी नानकार, कसया, केंचुआ खोर में महिलाओं / बालिकाओं व स्कूली छात्राओ को पम्पलेट प्रदान कर जागरूक किया गया ।
इस कार्यक्रम में महिला बीट अधिकारियों एवं मिशन शक्ति टीमों ने ग्रामीण क्षेत्रों में चौपाल शैली में संवाद सत्र आयोजित कर महिलाओं को विभिन्न सरकारी योजनाओं, आत्मरक्षा के उपायों और हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गयी और साथ ही महिलाओं से कहा गया कि वे निडर होकर अपनी बात रखें और अन्याय के विरुद्ध आवाज उठाएं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *