जिले के प्रतिभागियों को अपर कलेक्टर चंद्रकांत कौशिक ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
बालोद{ गहरी खोज }: अपर कलेक्टर एवं प्रभारी खेल अधिकारी चंद्रकांत कौशिक ने हरी झण्डी दिखाकर राज्य युवा महोत्सव 2025 में शामिल होने वाले जिले के प्रतिभागियों को रवाना किया। उन्होंने राज्य युवा महोत्सव 2025 में शामिल होने वाले जिले के प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाएं भी दी। उल्लेखनीय है कि राज्य युवा महोत्सव का आयोजन 23 से 25 दिसम्बर 2025 तक बिलासपुर के राज्य खेल परिसर बहतराई और पुलिस ग्राउंड बिलासपुर में विभिन्न विधाओं की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। राज्य युवा महोत्सव में जिला स्तरीय युवा महोत्सवों के विजेता प्रतिभागी एवं दल शामिल होंगे।
