सांसद बृजमोहन के प्रयासों से हथबंध-बैकुंठ चौथी रेल लाइन को मंजूरी

0
20251220170513_brijmohan vaishnav

रायपुर { गहरी खोज }:सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल के प्रयासों से रायपुर लोकसभा क्षेत्र में रेलवे की ओर से एक महत्वपूर्ण स्वीकृति मिली है। रेलवे बोर्ड ने हथबंध एवं बैकुंठ स्टेशनों के बीच 17.24 किलोमीटर लंबी चौथी रेल लाइन के निर्माण को मंजूरी प्रदान कर दी है। इस अहम परियोजना की स्वीकृति पर रायपुर सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव एवं रेलवे बोर्ड के प्रति आभार व्यक्त किया है।
सांसद बृजमोहन ने इस विषय को रेल मंत्री से भेंट के दौरान प्रमुखता से उठाया था तथा रेलवे की समीक्षा बैठकों में भी लगातार इस मांग को रखा था। उन्होंने तर्कपूर्ण ढंग से क्षेत्र में बढ़ते यात्री एवं माल परिवहन के दबाव, कोयला व इस्पात उद्योग की आवश्यकताओं तथा ट्रेनों की समयबद्धता पर पड़ रहे प्रतिकूल प्रभावों को रेखांकित करते हुए हथबंध एवं बैकुंठ के बीच चौथी रेल लाइन की आवश्यकता को सामने रखा था। उनके सतत प्रयासों के परिणामस्वरूप रेलवे बोर्ड द्वारा इस परियोजना को स्वीकृति प्रदान की गई है।
उन्होंने कहा कि चौथी रेल लाइन के निर्माण से ट्रेन संचालन अधिक सुगम होगा, भीड़भाड़ में कमी आएगी, माल ढुलाई की क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी तथा यात्रियों को समय की बचत के साथ बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। यह परियोजना छत्तीसगढ़ सहित पूरे क्षेत्र के औद्योगिक, आर्थिक और सामाजिक विकास को नई गति प्रदान करेगी।
सांसद अग्रवाल ने विश्वास जताया कि परियोजना के शीघ्र क्रियान्वयन से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का नेटवर्क और अधिक सुदृढ़ होगा तथा राज्य की रेल कनेक्टिविटी को मजबूती मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *