नोएडा के पीजी में प्रेमी ने प्रेमिका की गोली मारकर की हत्या
नोएडा{ गहरी खोज }: उत्तर प्रदेश के नोएडा सेंट्रल फेस 2 थाना क्षेत्र में देर रात एक सिरफिरे आशिक ने अपनी प्रेमिका की गोली मार कर हत्या कर दी। हत्यारोपी प्रमी गोली मारने के बाद मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश में पुलिस की तीन टीमें गठित की गई है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि नोएडा फेस 2 थाना क्षेत्रांतर्गत याकूबपुर गांव के एक पीजी में किराए पर रह रही एक युवती का हत्यारोपी के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था, जहां कल देर रात पीजी में रहने वाली प्रेमिका के कमरे में पहुंचे प्रेमी का किसी बात को लेकर विवाद हो गया और उसने उसको गोली मार दी और मौके से फरार हो गया।
