निर्वासित गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई दिल्ली पहुंचते ही NIA द्वारा गिरफ्तार

0
FtFAzF0i-breaking_news-1-768x569

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने बुधवार को कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई और करीबी सहयोगी अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से भारत निर्वासित (डिपोर्ट) किए जाने के बाद दिल्ली पहुंचते ही गिरफ्तार कर लिया, अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या, अप्रैल 2024 में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग, पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या सहित कई मामलों में वांछित अनमोल को मंगलवार को अमेरिका से “रिमूव” कर भारत भेजा गया। उसे पिछले साल नवंबर में अमेरिका में हिरासत में लिया गया था। 2022 से फरार और अमेरिका में रह रहा अनमोल, अपने जेल में बंद भाई लॉरेंस बिश्नोई द्वारा संचालित आतंक-गैंगस्टर सिंडिकेट में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार होने वाला 19वां आरोपी है।
NIA के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, “मार्च 2023 में अनमोल के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई थी, जिसमें साबित हुआ कि उसने 2020 से 2023 के दौरान नामित आतंकवादी गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई को देश में विभिन्न आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने में सक्रिय रूप से मदद की थी।” बयान में कहा गया कि अनमोल अमेरिका में रहते हुए भी “आतंकी सिंडिकेट” चलाता रहा और लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के लिए जमीनी ऑपरेटिव्स का इस्तेमाल करके आतंकी वारदातें करवाता रहा। NIA की जांच में पता चला कि अनमोल ने गैंग के शूटरों और जमीनी स्तर के ऑपरेटिव्स को पनाह और लॉजिस्टिक सपोर्ट भी दिया। “वह अन्य गैंगस्टरों की मदद से विदेशी जमीन से भारत में उगाही (extortion) में भी शामिल था। NIA आतंकियों, गैंगस्टरों और हथियार तस्करों के नेटवर्क, उनके ढांचे और फंडिंग चैनलों को खत्म करने के प्रयासों के तहत मामले की जांच जारी रखे हुए है,” बयान में कहा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *