छात्राओं की सुरक्षा और विद्यालय की स्वच्छता पर दें ध्यान: डीसी

0
ebff61cb9cb12d2d36c311ac89277a06

रामगढ़{ गहरी खोज }: डीसी फ़ैज़ अक अहमद मुमताज ने मंगलवार को दुलमी प्रखंड स्थित झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्‍होंने विद्यालय के प्रहछात्राओं की सुरक्षा और विद्यालय की स्वच्छता पर ध्यान देने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं, शैक्षणिक व्यवस्था सहित छात्राओं को दी जा रही विभिन्न सेवाओं की विस्तृत जानकारी ली। डीसी ने आवासीय परिसर में रह रही बच्चियों को उपलब्ध कराए जा रहे भोजन की गुणवत्ता की जांच की। भोजनागार, रसोईघर और खाद्य सामग्री के भंडारण की स्थिति का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने भोजन व्यवस्था को और बेहतर तथा पौष्टिक बनाने का निर्देश दिया।
छात्राओं से डीसी से की बात डीसी फ़ैज़ अक अहमद मुमताज ने छात्राओं से बातचीत की। उन्होंने बच्चियों से विद्यालय के माध्यम से प्राप्त हो रही सुविधाओं, शिक्षा, भोजन, स्वास्थ्य, खेलकूद और सुरक्षा के संबंध में उनके अनुभव और सुझाव जाने। डीसी ने आश्वस्त किया कि प्रशासन हमेशा बालिकाओं के हित में समर्पित है और किसी भी समस्या का त्वरित समाधान किया जाएगा।
डीसी ने विद्यालय के कंप्यूटर लैब, लाइब्रेरी, कक्षाओं, खेल सामग्री और अन्य संसाधनों का निरीक्षण किया। लैब में उपलब्ध उपकरणों की कार्यशीलता, डिजिटल शिक्षण सामग्री की उपलब्धता और पुस्तकालय में पुस्तकों की संख्या एवं उपयोग की स्थिति की जानकारी ली। डीसी ने विद्यालय प्रबंधन को निर्देश दिया कि बच्चियों को शिक्षा के साथ-साथ रचनात्मक गतिविधियों और खेलकूद के क्षेत्र में भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जाए। उन्होंने कहा कि खेल, रचनात्मकता और तकनीकी शिक्षा से बालिकाओं के आत्मविश्वास और भविष्य निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान मिलता है। स्वच्छता और सुरक्षा पर दें ध्यान डीसी ने विद्यालय प्रबंधन को सभी सुविधाओं के नियमित रखरखाव, स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ करने और छात्राओं की सुरक्षा मानकों को लगातार प्राथमिकता में रखने के निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान डीईओ कुमारी नीलम, बीडीओ अमित कुमार, सीओ किशोरी यादव सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *