धनी परिवार में शादी करने के लिए दरोगा बनकर घूम रहा युवक गिरफ्तार
शाहजहांपुर{ गहरी खोज } : धनी परिवार में शादी करने के इरादे से स्वयं को सब-इंस्पेक्टर बताने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने मंगलवार को यहां गिरफ्तार कर लिया, अधिकारियों ने बताया। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) दीक्षा भावर ने कहा कि सोमवार रात खुटार थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को एक कार में सब-इंस्पेक्टर की वर्दी और बैज लटके हुए दिखाई दिए। संदेह होने पर कार चालक गौरव शर्मा से पूछताछ की गई। शर्मा ने दावा किया कि वह लखीमपुर खीरी में सब-इंस्पेक्टर के पद पर तैनात है।
लेकिन जब संबंधित थाने से पुष्टि की गई तो पता चला कि वह झूठ बोल रहा है। इसके बाद शर्मा को हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ में उसने बताया कि वह मथुरा का रहने वाला है और खुटार में किराए के मकान में रहता है।
अधिकारी ने बताया, “वह शादी नहीं कर पा रहा था, इसलिए उसने सब-इंस्पेक्टर की वर्दी बनवाई और उसे पहनकर लोगों को डराता था। उसे लगता था कि सरकारी नौकरी का रुतबा दिखाकर वह किसी अमीर परिवार में शादी कर सकेगा।” भावर ने बताया कि आरोपी ने यह भी स्वीकार किया कि वह जरूरत पड़ने पर वर्दी पहनकर निकल जाता था, जिससे उसे टोल टैक्स देने से भी छूट मिल जाती थी। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है, पुलिस ने कहा।
