संघ प्रमुख मोहन भागवत ने किए ठाकुर श्रीराधा गोविंद देवजी के दर्शन

0
b0745ba3ae11503e36a6dac5dd2a7b1d

जयपुर{ गहरी खोज }: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत शनिवार को उत्पन्ना एकादशी के अवसर पर यहां ठाकुर श्रीराधा गोविंद देवजी मंदिर के दर्शन करने राजभोग झांकी में पहुंचे। मंदिर के महंत अंजन कुमार गोस्वामी महाराज ने डॉ. भागवत का चौखट पूजन करवाया। इसके बाद ठाकुर श्रीजी की ओर से आशीर्वाद स्वरूप उन्हें शॉल, दुपट्टा, प्रसाद, ठाकुर श्रीजी की छवि एवं श्री गोविंद धाम शिव मंदिर का लघु स्वरूप भेंट किया गया। महंत अंजन कुमार गोस्वामी ने मंदिर के इतिहास, परंपरा और महत्व की जानकारी भी उन्हें विस्तार से प्रदान की। उन्होंने डॉ. भागवत द्वारा किए जा रहे सनातन धर्म के विभिन्न सेवा कार्यों के लिए आभार व्यक्त करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया तथा हिंदू राष्ट्र परिकल्पना के आवाहन का संदेश भी प्रकट किया। इस दौरान मंदिर में बड़ी संख्या में भक्त उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *